Mandsaur News: गुरुपूर्णिमा पर्व श्रद्धा के साथ मनाया, सन्तमण्डल पूजन के साथ मुख्यमंत्री ने वर्चुअल धर्म सभा संबोधित की

Mandsaur News: गुरुपूर्णिमा पर्व श्रद्धा के साथ मनाया, सन्तमण्डल पूजन के साथ मुख्यमंत्री ने वर्चुअल धर्म सभा संबोधित की

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। सारा अंचल गुरुपूर्णिमा अवसर पर श्रद्धामय हो गया। प्रमुख गुरु स्थानों पर संत महात्माओं, कथा प्रवक्ता, शिक्षाविद, वरिष्ठ जनों के पूजन नमन सम्मान का क्रम दिनभर चलता रहा।

ग्राम धारियाखेड़ी स्थित सिद्ध साधना केंद्र पर महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं विद्यापीठ एवं श्रीविद्या साधना शोध संस्थान आचार्य एवं वरेण्य विद्वान डॉ देवेन्द्र शास्त्री के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा पूजा हुई। सांसद सुधिर गुप्ता, समाजसेवी वासुदेव सेवानी
झाबुआ, पेटलावद, बड़ावदा, रतलाम, नीमच आदि स्थानों के श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर गुरुपूजन किया।
आचार्य डॉ शास्त्री ने मार्गदर्शन प्रदान किया।

सोमवार की गुरुपूर्णिमा पर्व पर कृषि उपज मंडी प्रांगण में पंडित भीमाशंकर शर्मा के सानिध्य में विशाल गुरुपूजन सम्पन्न हुआ। धर्मसभा में शहरी और ग्रामीण अंचल के श्रद्धालुओं ने उपस्थिति दर्ज़ कराई। धर्मसभा के दौरान भोपाल से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान वर्चुअल रूप से जुड़े और संबोधित किया। अपने 10 मिनट के संबोधन में मुख्यमंत्री ने पंडित भीमाशंकर शर्मा एवं गुरु जनों सन्तमण्डल को प्रणाम करते हुए समाज की मार्गदर्शन के लिए सही दिशा प्रदान करने के लिए प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ते हुए संबोधन में सराहा कि पंडित श्री शर्मा द्वारा पर्यावरण, जल संवर्धन, नशा मुक्ति, रूढ़ियों से दूरी, राज्य और राष्ट्र के लिए कथाओं प्रवचनों के माध्यम से श्रेष्ठ प्रयास किये जा रहे हैं।

इस मौके पर पर्यावरण मंत्री हरदीपसिंह डंग, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक यशपालसिंह सिसोदिया, हुडको डायरेक्टर बंशीलाल गुर्जर नगरपालिका अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर सहित हजारों उपस्थित थे।

श्री चैतन्य आश्रम मेनपुरिया में गुरुपूर्णिमा उत्सव उत्साह से मनाया गया। स्वामी मणिमहेश चैतन्य जी महाराज एवं सन्तमण्डल के सानिध्य में गुरुदेव समाधि पर पूजा अर्चना की गई। विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने इस धर्म सभा में बताया कि महाकाल लोक की तर्ज़ पर मंदसौर शिवना किनारे पशुपतिनाथ महादेव मंदिर परिक्षेत्र में पशुपतिनाथ लोक निर्माण के बारे में मुख्यमंत्री जी से चर्चा की है। पशुपतिनाथ की कृपा से पूरी संभावना है मंदसौर में यह पशुपतिनाथ लोक निर्माण होगा।

स्वामी मणिमहेश चैतन्य जी महाराज द्वारा श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष भी प्रदान किये।

तेलिया तालाब स्थित रामद्वारा में ज्येष्ठ संत स्वामी रामनिवास जी महाराज प्रवासी एवं आदरणीया दीदी लाड़कुंवरजी के सानिध्य में गुरुपूजा हुई। भजन सत्संग के साथ श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रसाद मिला।

इसके साथ अन्य स्थानों गुप्तानन्द आश्रम, ऋषियानंद आश्रम, केशव सत्संग भवन, समन्वय परिवार, हरिकथा सत्संग समिति, गीता भवन व मंदिरों, देव स्थानों पर भी गुरुपूर्णिमा उत्सव मनाया गया।

शिक्षण संस्थाओं में गुरु शिष्य परम्परा सम्मान के साथ मनाई । विद्यालयों में भी गुरुपूर्णिमा मनी। विबोध प्रीस्कूल में ब्रह्मलीन निर्वतमान जगद्गुरुशंकराचार्य स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि का पूजन हुआ।

गुरु स्तवन, प्रार्थना में सब शामिल हुए।

भारत रत्न लता मंगेशकर संगीत महाविद्यालय में गायन, वादन, नृत्यों की प्रस्तुति के साथ गुरुपूर्णिमा मनाई गई।