Return Probably by Road : PM के उज्जैन से सड़क के रास्ते इंदौर लौटने की संभावना

60 किमी के रास्ते को जगमगाने का कारण PM वापसी भी

975

Indore : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन में ‘महाकाल लोक’ के लोकार्पण के लिए आ रहे हैं। वे उज्जैन में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। लेकिन, संभावना है कि उज्जैन से वापसी पर वे इंदौर तक 60 किमी सड़क मार्ग से भी आ सकते हैं। ये संभावना इसलिए व्यक्त की जा रही है कि प्रधानमंत्री को इंदौर लौटने में 8 या सवा 8 बज सकती है। उज्जैन में एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) नहीं होने और सुरक्षा के प्रोटोकाल को देखते हुए प्रधानमंत्री का हेलीकाप्टर रात में नहीं उड़ सकेगा।

सुरक्षा कारणों से रात को प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर उज्जैन से उड़ान नहीं भर सकता है, इसलिए सड़क मार्ग से प्रधानमंत्री इंदौर लौटेंगे। उनकी यात्रा के मद्देनजर इंदौर से लेकर उज्जैन तक फोरलेन सड़क की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई अलग-अलग विभाग कर रहे है। सुपर कॉरिडोर पर इंदौर विकास प्राधिकरण ने 500 से ज्यादा सोडियम लैम्प हटाकर LED लगाई है। नई लाइटिंग की टेस्टिंग भी कर ली है। सुपर कॉरिडोर पर मेट्रो प्रोजेक्ट का काम भी चल रहा है। निर्माण एजेंसी को भी प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर ऐसे काम करने को मना किया गया, जिससे धूल उड़े।

इंदौर से लेकर उज्जैन तक सड़क मार्ग की मरम्मत मध्य प्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण के जिम्मे है। सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण भी हटाए गए हैं। महाकाल लोक की सड़कों की सफाई के लिए इंदौर से मशीनों को भेजा गया है। इंदौर की सड़कों से धूल को हटाने के लिए 30 से ज्यादा मशीनों का उपयोग किया जाता है। फिलहाल उन मशीनों से उज्जैन की सड़कें साफ हो रही हैं।

यही कारण है कि इंदौर से उज्जैन तक के पूरे मार्ग पर विशेष प्रकाश व्यवस्था की जा रही है। इंदौर जिले की सीमा तक आने वाली सभी ग्राम पंचायतों को इस व्यवस्था के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। रास्ते की 10 ग्राम पंचायतों को उनके हिस्से वाली सड़क की लाइटिंग का काम सौंपा गया है। इसके अलावा रास्ते के 23 चौराहों को भी विशेष रूप से सजाया जा रहा है।

इस पूरे काम के लिए जनपद पंचायत सांवेर एवं नगर पंचायत सांवेर और अधीक्षण यंत्री (ग्रामीण) मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ध्रुव शर्मा को सौंपा गया है। वे इस कार्य के नोडल अधिकारी भी रहेंगे। डिवीजनल इंजीनियर (ग्रामीण) मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के अभिषेक रंजन उक्त कार्य में सहयोग प्रदान करेंगे।