Reunion After Partition : 74 साल बाद मिले दो भाई, गले मिलकर खूब रोए

358

Kartarpur : भारत और पाकिस्तान का जब बंटवारा हुआ, तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका परिवार भी इस बंटवारे में बंट गया। उनके बड़े भाई हबीब भारत में रह गए और अब 74 साल बाद, पाकिस्तान के गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारत से जोड़ने वाले करतारपुर कॉरिडोर की वजह से ये दोनों भाई एक बार फिर मिले।

दोनों भाइयों का भावुक कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पाकिस्तान के फैसलाबाद में रहते हैं। वहीं, हबीब भारत के पंजाब में रहते हैं। दोनों भाई एक-दूसरे को पकड़कर खूब रोए। वहीं आसपास खड़े लोग दोनों को एकटक देखते रहे। सोशल मीडिया के जरिए हबीब के परिवार ने उनके बिछड़े भाई का पता लगाया। फिर जब सिखों के पावन तीर्थ स्थल करतारपुर कॉरिडोर को खोला गया, तब दोनों को मिलवाने की तैयारी भी की।

हबीब ने इस दौरान अपने भाई को बताया कि उन्होंने शादी नहीं की और आजीवन मां की सेवा करते रहे। हालांकि, परिवार के सदस्यों के मिलन का यह अकेला मामला नहीं। पंजाब के होशियारपुर जिले की रहने वाली सुनीता देवी ने भी पाकिस्तान में रह रहे अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए सीमा पार की। बंटवारे के समय सुनीता देवी के पिता भारत में रह गए लेकिन उनके भाई पाकिस्तान के फैसलाबाद चले गए थे।