Review Meeting : CM ने कहा ‘हमेशा की तरह इंदौर फिर अव्वल रहेगा!’ 

पतंग उत्सव होगा, अतिथियों के रूम में प्रसिद्ध नमकीन के गिफ्ट हेम्पर्स रखे जाएंगे! 

420

Review Meeting : CM ने कहा ‘हमेशा की तरह इंदौर फिर अव्वल रहेगा!’ 

   Indore : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सभागम एवं इन्वेस्टर्स समिट को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर केन्‍द्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन भी विशेष रूप से मौजूद थे। CM ने कहा कि भारतीय संस्कृति में अतिथियों को देवतुल्य माना गया है। इसी परम्परा का निर्वहन करते हुए अतिथियों का स्वागत-सत्कार किया जाए। स्वागत-सत्कार में कोई कमी नहीं रखी जाए।

प्रवासी भारतीय सम्मेलन एवं इन्वेस्टर सम‍िट का आयोजन अविस्मरणीय और यादगार बने। अतिथि ऐसी यादें लेकर जाएं जो हमेशा उनके दिलों और दिमाग में रहे। जिस तरह इंदौर स्वच्छता में नंबर वन है, उसी तरह इस आयोजन में भी इंदौर नंबर वन बने। मुख्यमंत्री ने कहा कि आयोजन की स्मृतियों को चिरस्थायी बनाये रखने के लिए इंदौर में ग्लोबल गार्डन विकसित किया जाए। इस गार्डन में आने वाले सभी अतिथियों से वृक्षारोपण कराया जाए। ऐसे पेड़ों का रोपण हो जो वर्षों तक जीवित रहें।

मुख्यमंत्री ने आयोजन से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं और आयोजन के दौरान होने वाली गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने अतिथियों के आवास, परिवहन, भोजन आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि माइक्रो प्लानिंग तैयार कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जाए। अतिथियों के ठहरने के स्थान का पूर्व निरीक्षण कर लिया जाए। वहां किसी भी तरह की कमी नहीं रहे। वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था हो। एयरपोर्ट पर महत्वपूर्ण अतिथियों, अतिमहत्वपूर्ण अतिथियों तथा अन्य अतिथियों का परम्परागत रूप से स्वागत-सत्कार किया जाए। उन्होंने कहा कि आयोजन के दौरान हिन्दी का पर्याप्त उपयोग हो।

WhatsApp Image 2022 12 27 at 11.04.54 PM

मुरलीधरन ने व्यवस्थाओं पर संतोष जताया 
केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री श्री मुरलीधरन ने बैठक के पूर्व आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बैठक में आयोजन के लिए की जा रही तैयारियों और व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यहां उल्लेखनीय कार्य हो रहे हैं। आयोजन निश्चित रूप से सफल होगा। लग रहा है कि इस आयोजन में पूरे शहर और समाज की सहभागिता है। आयोजन के दौरान भोजन व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। भोजन की ऐसी माकूल व्यवस्था रहे, जिससे कि अतिथियों को असुविधा नहीं हो।

बैठक में संभाग आयुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा, पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र तथा नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने आयोजन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों, व्यवस्थाओं और की जा रही तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर बताया गया कि शहर में आयोजन के लिए व्यापक तैयारियां जारी है।

अभी तक 40 अतिथियों ने इस व्यवस्था के तहत अपना पंजीयन कराया है। बैठक में जानकारी दी गई कि एयरपोर्ट पर अतिथियों का परम्परागत रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पुष्पहार और वेलकम ड्रिंक के साथ स्वागत-सत्कार किया जाएगा। होटल में घटना, दुर्घटना तथा आकस्मिक चिकित्सा परिस्थिति निर्मित होने पर कुछ ही मिनटों में स्वास्थ्य सुविधा अतिथियों को मिल जाएगी।

इसके लिए होटलों में हेल्पडेस्क बनाए जा रहे हैं। होटलों को समीप के हॉस्पिटलों से लिंक किया गया है। अतिथियों को इंदौर के प्रसिद्ध 56 दुकान तथा सराफा फूड स्ट्रीट का भ्रमण भी कराया जाएगा। साथ ही उन्हें इंदौर तथा आसपास के प्रसिद्ध पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराने की व्यवस्था भी की गई है। आयोजन के दौरान पतंग महोत्सव का आयोजन भी किया गया है। अतिथियों के रूम में इंदौर के प्रसिद्ध नमकीन के गिफ्ट हेम्पर्स भी रखे जाएंगे। बैठक में बताया गया कि आयोजन के दौरान डिजिटल एवं अन्य प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।