2-2 ट्रिप चलाई जाएगी रीवा- CSMT साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

212

2-2 ट्रिप चलाई जाएगी रीवा- CSMT साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

 

भोपाल । यात्रियों की सुविधा के लिए आगामी त्योहारों एवं समर में भीड़ को कम करने के लिए रेल प्रशासन द्वारा रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-रीवा के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 02-02 फेरे चलाने का निर्णय लिया गया है।

यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के रीवा स्टेशन से प्रारम्भ/टर्मिनेट होकर सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी एवं हरदा स्टेशनों से होकर गंतव्य को जायेगी। स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच उपलब्ध रहेंगे।

Read More…


Railway Station Beautification: भोपाल मंडल के 9 रेलवे स्टेशन हुए ग्रीन, मिला ISO 14001 सर्टिफिकेशन, स्वच्छ प्लेटफॉर्म, स्वच्छ शौचालय!


 

 

 

 

02187 रीवा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार 20 एवं 27 मार्च को रीवा स्टेशन से दोपहर 15:50 बजे प्रारम्भ होकर सतना 16:55 बजे, मैहर 17:25 बजे, कटनी 18:05 बजे, जबलपुर 19:40 बजे, नरसिंहपुर 20:48 बजे, गाडरवारा 21:18 बजे, पिपरिया 21:53 बजे, इटारसी 23:20 बजे और अगले दिन हरदा मध्य रात्रि 00:22 बजे पहुंचकर, भुसावल भोर 04:00 बजे होते हुए और शुक्रवार दोपहर 12:20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुँचेगी । इसी प्रकार 02188 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रीवा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार 21 एवं 28 मार्च को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से दोपहर 13:30 बजे प्रारम्भ होकर 09:45 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।