Reward for Catching Electricity Theft : बिजली चोरी पकड़ाओ, नकद ईनाम पाओ! 

सूचना देने वाले को अब बिजली कंपनी वसूली का 10%  ईनाम देगी 

528

Reward for Catching Electricity Theft : बिजली चोरी पकड़ाओ, नकद ईनाम पाओ!

Indore : बिजली चोरी की सूचना देने वाले को बिजली कंपनी इनाम देगी। सूचना देने वाले को बिजली चोरी से वसूली जाने वाली राशि का 10 प्रतिशत देने पर भी विचार किया जा रहा है। कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी को सूचनाकर्ता नहीं माना जाएगा। बिजली चोरी को रोकना बिजली कंपनी के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। यही कारण है कि आमजन से सहयोग मांगा गया है और जो सहयोग करेगा यानि की चोरी करने वालों की सूचना देगा, उसे इनाम मिलेगा।

बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली कंपनी विशेष अभियान चला रही है, लेकिन उसे अपेक्षा के अनुरुप सफलता नहीं मिल पा रही है। इन स्थितियों से निपटने के लिए यह नई पहल की गई है। बिजली कंपनी ने बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए इनाम योजना घोषित की है।अवैध उपयोग की सूचना देने पर निर्धारित शर्तों के अधीन पारितोषिक देने का प्रावधान है। सूचना के आधार पर राशि वसूली होने पर सफल सूचनाकर्ता को 10% राशि का भुगतान किया जाएगा। इस राशि की अधिकतम सीमा नहीं है।

सूचनाकर्ता गोपनीय रहेगा

बिजली के अवैध उपयोग व चोरी के संबंध में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी मुख्यालय एवं क्षेत्रीय मुख्यालयों के अलावा क्षेत्रीय महाप्रबंधकों को भी लिखित अथवा दूरभाष पर सूचना दी जा सकती है। सूचनाकर्ता की जानकारी गोपनीय रखने की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की रहेगी। कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी को सूचनाकर्ता नहीं माना जाएगा। सूचनाकर्ता को प्रोत्साहन राशि का भुगतान कंपनी मुख्यालय से किया जाएगा। प्रोत्साहन राशि सीधे सूचनाकर्ता के बैंक खाते में जमा की जाएगी।

2.5% राशि प्रोत्साहन के रूप में

प्रकरण बनाने एवं राशि वसूली करने वाले विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी 2.5%  प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी। कंपनी मुख्यालय में इस योजना के क्रियान्वयन के लिए विजिलेंस सेल गठित किया गया है। सतर्कता प्रकोष्ठ मुख्य रूप से पंजीकरण के लिए जिम्मेदार है। शिकायतों की जांच करना और उस पर रिपोर्ट सीवीसी को प्रस्तुत करना। दोषी अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करना और लंबित मामलों की नियमित निगरानी सतर्कता प्रभाग के कार्य के दायरे में आता है। इस विजिलेंस सेल को भी सूचना भेजी जा सकती है।