RGPV 19 Cr Fraud: फाइनेंशियल कंट्रोलर वर्मा की वाइफ गिरफ्तार 

644

RGPV 19 Cr Fraud: फाइनेंशियल कंट्रोलर वर्मा की वाइफ गिरफ्तार 

 

भोपाल: मध्य प्रदेश में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) में 19.48 करोड रुपए के आर्थिक घोटाले को लेकर पुलिस ने कल फाइनेंशियल कंट्रोलर ऋषिकेश वर्मा की वाइफ सीमा वर्मा को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घोटाले की जांच में उनका भी नाम सामने आया है। पता चला है कि उनके नाम एक्सिस बैंक में 20 लाख रुपए की FD बनाई गई थी। एक्सिस बैंक में FD कैश करने के बाद वहां से डीडी बनाकर आरबीएल बैंक में जमा किया गया और 13 मार्च को सीमा के नाम से 20 लाख रुपए की FD बनी थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घोटाले में अभी वर्मा के अलावा तत्कालीन रजिस्ट्रार राकेश सिंह राजपूत भी फरार हैं। पुलिस ने इस घोटाले में RGPV के तत्कालीन कुलपति सुनील कुमार गुप्ता को गत दिनों रायपुर से गिरफ्तार किया था।