Rhodium Plated Gold Seized : शारजाह से आए यात्री के पास से रोडियम प्लेटेड सोना मिला!

इस सोने को मोबाइल चार्जर और ईयर पॉड के अंदर छुपाकर लाया!

450

Rhodium Plated Gold Seized : शारजाह से आए यात्री के पास से रोडियम प्लेटेड सोना मिला!

इंदौर। कस्टम विभाग ने इंदौर एयरपोर्ट पर 80.29 ग्राम का रोडियम प्लेटेड सोना और इलेक्ट्रॉनिक सामान जिसमें एक लैपटॉप और दो आईफोन जब्त किए। शारजाह से आने वाला यात्री इस सोने को मोबाइल चार्जर और ईयर पॉड के अंदर छुपाकर लाया था।
मुंबई के मोहम्मद आरिफ गामा शेख नाम के एक व्यक्ति को एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आइएक्स 256 से 27 मई को शारजाह से इंदौर पहुंचने पर रोका गया। यात्री के पास से तस्करी करके लाया गया 80.290 ग्राम का रोडियम प्लेटेड सोना और विदेशी मूल के इलेक्ट्रॉनिक सामान एक लैपटॉप और दो आईफोन बरामद किए गए और उन्हें जब्त कर लिया गया। कस्टम को शक है कि यात्री का संबंध तस्करी से जुड़ी किसी प्रशिक्षित और संगठित गैंग से है। फिलहाल कस्टम विभाग ने 80.29 ग्राम सोने के साथ इलेक्ट्रानिक उपकरण जब्त कर यात्री के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यात्री अपने बैगेज में रखे गए मोबाइल चार्जर और ईयर पॉड्स (जो चालू अवस्था में थे) में रोडियम प्लेटेड सोना छिपा कर लाया था। सोने को अधिकारियों की नजरों से बचाने के लिए उस पर रेडियम की पॉलिश की गई थी। खास बात है कि जिस एयरपॉड में सोना छिपाया था वे चालू थे। कस्टम विभाग ने 80.29 ग्राम सोने के साथ इलेक्ट्रानिक उपकरण जब्त कर यात्री के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।