Road Accident : कार की चपेट में आने से 5 साल की मासूम की मौत

हादसे में धरमुपरी उप जेल के अधीक्षक भी घायल

924

Road Accident : कार की चपेट में आने से 5 साल की मासूम मौत

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : धरमपुरी के मनावर-खलघाट मार्ग पर एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की चपेट में आने से एक 5 साल की मासूम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मासूम को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित कार ने अन्य वाहनों को भी टक्कर मारी और बिजली के खंभे से टकरा गई।

हादसे में कार के अंदर बैठे धरमुपरी उप जेल अधीक्षक भी घायल हुए जिन्हें लोगों की मदद से अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार धरमपुरी के मनावर-खलघाट मार्ग पर वाहन क्रमांक (MP 09-WE-4141) तेज रफ्तार से गुजर रही थी। तभी चालक ने वाहन से संतुलन खो दिया और आगे जा रहे बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया।

कार के असंतुलित होने से रोड की साइड में खेल रही बच्‍ची जयश्री भी कार की चपेट में आई, जिसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहां मौजूद लोग बच्‍ची को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने कार चालक पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।