Road Accident: लापरवाह बस चालक ने टक्कर मार बिखेरे MBBS छात्रा के सपने, गंभीर घायल छात्रा इंदौर के मुंबई हॉस्पिटल में भर्ती, CM ने 2 लाख रुपए की सहायता स्वीकृत की

294
Road Accident

Road Accident: लापरवाह बस चालक ने टक्कर मार बिखेरे MBBS छात्रा के सपने, गंभीर घायल छात्रा इंदौर के मुंबई हॉस्पिटल में भर्ती, CM ने 2 लाख रुपए की सहायता स्वीकृत की

घायल छात्रा के इलाज में मदद के लिए पत्रकार और समाजसेवी आगे आये

देवास से मोहन वर्मा की रिपोर्ट

देवास : लापरवाह बस चालक ने टक्कर मारकर MBBS छात्रा रीना के सपने बिखेर दिए हैं। इस दर्दनाक हादसे में गंभीर घायल छात्रा को इंदौर के मुंबई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने छात्र के इलाज के लिए 2 लाख रुपए की सहायता स्वीकृत की है।घायल छात्रा के इलाज में मदद के लिए पत्रकार और समाजसेवी भी आगे आये है।

Also Read: Holi Special Golden Gujiya: 13 हजार की एक गोल्डन गुजिया

इंदौर देवास के बीच अन्धाधुन्ध रफ्तार से दौड़ लगाती बस ने फिर एक स्कूटी चालक युवती को एबी रोड ब्रिज के नजदीक दुर्घटना का शिकार बना डाला। जवाहर नगर निवासी रीना ठाकुर MBBS की चौथे वर्ष की छात्रा है जो दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हुई है जिसे मुंबई हॉस्पिटल इंदौर में भर्ती किया गया है । दुर्घटना के बाद बस चालक बस को छोड़कर भाग गया।

WhatsApp Image 2025 03 13 at 15.55.19

बताया गया है कि इंदौर देवास के बीच अन्धाधुन्ध रफ्तार से दौड़ लगाती निज़ी बसों के बारे में,उनमें यातनादायक यात्रा करते यात्रियों की परेशानी के बारे में लगातार मीडिया में ख़बरें सामने आने के बाद भी इनकी निरंकुश रफ्तार पर और बसो के ड्रायवर कंडक्टर पर न तो पुलिस कुछ कर पा रही है और न ही परिवहन विभाग। आये दिन होने वालीं दुर्घटना और हादसों के बाद दिखावे की कार्यवाही के बाद सबकुछ पहले जैसा चलता रहता है।

Also Read: Thrilled Video: गर्मी से राहत पाने नदी किनारे अठखेलियां करते दिखी 3 शावकों के साथ बाघिन-141

इस बार शहर की बेटी के इलाज में जो कि मध्यमवर्गीय परिवार से है, अनुमानित 20 से 25 लाख रुपयों की बात सामने आने पर शहर के पत्रकार, समाजसेवी सामने आये है और इस मुद्दे पर न केवल जिम्मेदारों को घेरा है बल्कि एकजुट होकर रीना के इलाज के लिये भी बड़ी राशि एकत्रित कर परिजनों को सोंपी गई।

WhatsApp Image 2025 03 13 at 15.55.19 1

इसके साथ ही जिला कलेक्टर ऋतुराज सिंह को पत्रकारों ने एकजुट होकर इस पूरे मामले की जानकारी दी और यथासम्भव मदद के लिये एक पत्र सौंपा जिसपर उन्होंने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही अंध गति की बसों पर कार्यवाही की बात भी की।

अभी मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सहायता कोष से भी घायल रीना के लिए दो लाख की राशि स्वीकृत की गई है।