Road Accident : बदनावर में सड़क हादसा, तीन वाहन टकराए, 7 की मौत, 3 घायल

235

Road Accident : बदनावर में सड़क हादसा, तीन वाहन टकराए, 7 की मौत, 3 घायल

धार से वरिष्ठ पत्रकार छोटू शास्त्री की रिपोर्ट 

Dhar : धार जिले के बदनावर क्षेत्र में उज्जैन-बदनावर हाईवे पर ग्राम बामनसुता के निकट रात लगभग 11 बजे एक सड़क हादसे में 7 लोगों की मृत्यु हो गई और 3 अन्य घायल हो गए। यह घटना बुधवार रात की है, जब बदनावर से उज्जैन जाने वाले फोरलेन पर पोल्ट्री फार्म के सामने यह सड़क हादसा हुआ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गैस टैंकर (जीजे 12 एवाय 8769) ने विपरीत दिशा से आ रहे दो वाहनों एक कार (एमपी14 सीडी 2552 और एक नई बोलोरो पिकअप को टक्कर मार दी। इससे इन वाहनों में सवार 7 लोगों की मृत्यु हो गई और 3 घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार और पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और इनमें बैठे यात्री उसी में फंस गए। फंसे हुए लोगों को क्रेन और स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकलना पड़ा।

पिकअप में 5 लोग सवार थे और कार में 2 लोग सवार थे, सभी की मौत हो गई। मृतकों और घायलों में मंदसौर, रतलाम और जोधपुर के लोग है। घायलों को रतलाम रेफर किया गया है। पुलिस में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

 

मृतकों और घायलों की सूची

– 1 गिरधारी मखीजा 44 साल मंदसौर।

– 2 अनिल व्यास 43 साल रतलाम ।

– 3 विराम धनगर मंदसौर।

– 4 चेतन बगरवाल 23 साल मंदसौर।

– 5 बन्ना उर्फ लाल सिंह।

– 6 अनूप पूनिया 23 वर्ष जोधपुर।

– 7 जितेंद्र पूनिया जोधपुर।

घायल

– 1 जगदीश बैरागी 50 वर्ष जोधपुर

– 2 लिखमाराम जोधपुर

– 3 दीपक पुनिया 30 वर्ष जोधपुर