Road Closed Due to Metro : ‘मेट्रो’ के कारण बापट चौराहे तक ट्रैफिक रात में 45 दिन बंद रहेगा!  

जानिए, फिर वैकल्पिक मार्ग क्या होगा!

455

Road Closed Due to Metro : ‘मेट्रो’ के कारण बापट चौराहे तक ट्रैफिक रात में 45 दिन बंद रहेगा!

Indore : मेट्रो रेल परियोजना के तहत मेघदूत एवं विजयनगर मेट्रो स्टेशन के निर्माण का कार्य शुरू किया गया। इस वजह से विजय नगर से बापट चौराहे तक आने और जाने वाला पूरा यातायात 5 मार्च से 45 दिन तक रात साढ़े 11 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद रहेगा। इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को परिवर्तित मार्ग से निकाला जाएगा।

IMG 20240305 WA0039

विजयनगर से बापट चौराहे की तरफ जाने वाले यातायात के बड़े वाहन जैसे बस एवं अन्य भारी वाहन सत्यसांई चौराहा स्कीम नंबर 78 तिराहा (महिंद्रा शोरूम के सामने) से स्कीम नंबर 136 चौराहा होते हुए न्याय नगर से बापट चौराहा या आगे की और जा सकेंगे। छोटे वाहन विजय नगर से सत्यसांई चौराहा से बांये मुड़कर स्कीम नंबर 54 से राजश्री अपोलो अस्पताल के सामने से होते हुए न्याय नगर से बापट चौराहा या आगे की ओर जा सकेंगे।

बापट चौराहे से विजयनगर की ओर आने वाले वाहन भी इसी मार्ग से आ सकेंगे। छोटे वाहन विजय नगर से रसोमा चौराहा से दाहिने मुड़कर आस्था चौराहे होते हुए सैंगर चौराहे से मारुति नगर चौराहे से बापट चौराहे की ओर आ जा सकेंगे। यह कार्य 45 दिवस तक चलेगा। विजयनगर से बापट चौराहा तक मेट्रो स्टेशन के निर्माण कार्य के दौरान यातायात पुलिस आम नागरिकों से उक्त परिवर्तित मार्ग या अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की गई है।