Rohan Troll : रोहन ने कमेंट्री में ऐसा क्या बोल दिया कि लोग भड़के!  

लोगों ने उन्हें कमेंट्री से हटाने तक की बात शुरू की, जमकर ट्रोल!

836

Rohan Troll : रोहन ने कमेंट्री में ऐसा क्या बोल दिया कि लोग भड़के!  

Ahmedabad : गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में पांच छक्के जड़कर KKR टीम को जिताने वाले रिंकू सिंह इन दिनों ख़बरों में है। उन्होंने अपनी टीम को ऐसी जीत दिलाई, जिसकी कल्पना नहीं की जा रही थी। उन्होंने गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज यश दयाल के ओवर में लगातार 5 छक्के लगाए। इस दौरान मैच में कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर के क्रिकेट में फ्लॉप बेटे रोहन गावस्कर ने कुछ ऐसा बोल दिया कि रिंकू के फैंस ने उनकी परेड। सोशल मीडिया पर वे जमकर ट्रोल हुए।

जब मैच चल रहा था उस दौरान रोहन ने अपनी कमेंट्री के दौरान यश दयाल को लेकर अजीब सा बयान दिया। रोहन ने कहा ‘इसलिए मैं कहता हूं कि यह गेंदबाजों का खेल है। यश दयाल ने बहुत ही खराब गेंदबाजी की, लेकिन हम यहां किसकी बात कर रहे हैं रिंकू सिंह की। हम कल यही बात कर रहे थे कि अगर कोई बल्लेबाजी एक गेंद में एक रन बनाता है या फिर उसका स्ट्राइक रेट कम रहता है तो हम उसकी आलोचना करते हैं। वहीं एक गेंदबाज अगर रन देता है आप कहते हैं यह रिंकू सिंह का कमाल है। लेकिन, हम यहां यह भी कह सकते हैं कि गेंदबाज ने कितना खराब खेल दिखाया जिसके कारण उसे छक्के पड़े हैं।’

रोहन गावस्कर के इस बयान के बाद उनकी खूब आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर यूजर का मानना है कि रोहन ने रिंकू सिंह की बल्लेबाजी की तारीफ में दो शब्द भी नहीं कहे। लोगों का मानना है कि रोहन अपनी कमेंट्री के दौरान रिंकू सिंह पर ध्यान हटाकर यश दयाल पर फोकस करना चाहते थे।

कमेंट्री से हटाने तक की मांग उठी  

कुछ क्रिकेट प्रेमियों ने उन्हें आईपीएल में कमेंट्री से हटाने की भी मांग उठाई। उनका मानना है कि आईपीएल पूरी दुनिया में देखा जाने वाला लीग है और अंग्रेजी कमेंट्री भी पूरी दुनिया में सुनी जाती है। ऐसे में रोहन गावस्कर जिस तरह का बयान दिया वह पूरी तरह से गलत है उन्हें कमेंट्री नहीं करना चाहिए।

3 विकेट से KKR मैच जीता

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में KKR की टीम ने 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। मैच में गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR को 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 205 रनों का लक्ष्य दिया था। गुजरात के द्वारा दिए गए चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी KKR की हालत शुरुआत से खराब हो गई।

टीम ने लगातार अंतराल पर अपने विकेट गंवाए। हालांकि वेंकटेश अय्यर ने जरूर अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन, गुजरात के लिए मैच में कप्तानी कर रहे राशिद खान ने हैट्रिक लेकर मैच को पूरी तरह KKR से दूर कर दिया। लेकिन, आखिरी ओवर में रिंकू सिंह के कमाल से पूरा खेल बदल गया और KKR ने मैच को 3 विकेट से अपने नाम कर लिया। लेकिन, रोहन गावस्कर ने फैंस को नाराज कर दिया, जिससे उनकी जमकर जग हंसाई हुई।