Ropeway Accident: 20 घंटे से हवा में लटके 48 लोग, रेस्क्यू में सेना को आ रहीं मुश्किलें

942
Ropeway Accident:

Ropeway Accident: 20 घंटे से हवा में लटके 48 लोग, रेस्क्यू में सेना को आ रहीं मुश्किलें

ड्रोन के जरिए दिया जा रहा है खाना-पानी

झारखंड के देवघर में हुए रोपवे हादसे (Ropeway Accident )पर I 12 ट्रालियों में 48 लोगों के फंसे होने की  सूचना थी। थोड़ी देर पहले 60 फीट नीचे वाली ट्राली से 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। एक अन्य ट्राली से भी 4 लोगों को निकाला है। कुल 8 लोग निकाले गए हैं। बाकी के 40 लोगों को निकालने के लिए ऑपरेशन जारी है।
2018022713
उन्हें खाना भी पहुंचाया जा रहा है। सेना, NDRF, वायु सेना, स्थानीय पुलिस और प्रशासन के द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है। आज देर शाम तक शायद हम सभी लोगों को सुरक्षित ट्रालियों से बाहल निकाल दें।

ropway 1 0

झारखंड के देवघर जिले में बाबा बैद्यनाथ मंदिर के पास त्रिकूट पहाड़ियों पर रविवार को रोपवे में कुछ केबल कारों के आपस में टकरा (Ropeway Accident)जाने से 1 पर्यटक की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं। झारखंड के सबसे ऊंचे रोपवे पर हुए हादसे में अभी भी अलग-अलग करीब कई ट्रालियों में 40 लोग फंसे हुए हैं। लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ और ITBP की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।

Ropeway Accident:

रविवार को रामनवमी पर यहां पूजा करने और घूमने के लिए सैकड़ों की संख्या में पर्यटक पहुंचे थे. रोपवे की एक ट्रॉली नीचे आ रही थी, जो ऊपर जा रही ट्रॉली से टकरा गई. इस हादसे में ट्रॉली में सवार लोग घायल हो गए. जब यह हादसा हुआ, उस वक्त करीब दो दर्जन ट्रॉली हवा में थी. आनन-फानन में कई लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया.

हालांकि, हादसे के करीब 20 घंटे बीतने के बाद भी अभी भी 48 लोग हवा में लटके हुए हैं. यह 18 ट्रॉली में सवार हैं. जैसे ही सेना का हेलिकॉप्टर इन लोगों को रेस्क्यू करने पहुंच रहा है तो हेलिकॉप्टर की पंखी की तेज हवा के कारण 18 ट्राली हिलने लग रही हैं और उनमें सवार लोगों की जान पर बन आ रही है.

सकारात्मक विचार श्रृंखला-अपनी लाइफ में हमेशा दूसरों को समझने की कोशिश कीजिए, परखने की नही

रोपवे में फंसे लोगों को निकालने कोशिश जारी है. घंटों मशक्कत के बाद भी रेस्क्यू टीम को कोई सफ़लता नहीं मिली है. हेलिकॉप्टर से लगातार प्रयास किया जा रहा है. ऊपर फंसे लोगों को ड्रोन के माध्यम से खाना और पानी दिया जा रहा है. ट्रालियां में छोटे बच्चे, पुरूष और कुछ महिलाएं फंसी हैं. इसके साथ ही गाइड और फोटोग्राफर भी फंसे हैं.

इस मामले में जिला कलेक्टर मंजूनाथ भैजंत्री ने बताया, ‘फिलहाल रोपवे बंद है, ट्राली के डिस्प्लेस होने से दुर्घटना घटी है. घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है. ट्राली में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश जारी है, इसके लिए एनडीआरएफ के साथ ही सेना की मदद ली जा रही है. किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें.’

jharkhand ropeway collision 1649657366

कैसे हुआ हादसा?

रोपवे की तीन ट्रॉली के डिस्प्लेस होने और आपस में टकराने की वजह से ऊपर की ट्रॉलियां भी हिलने लगीं. इस वजह से वो भी पत्थरों में जाकर टकरा गए, जिस वजह से हादसा हुआ है. इधर घायलों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. बाकी लोगों को सुरक्षित निकालने का काम चल रहा है.

कई घायल, एक की मौत

इस हादसे के दौरान कई लोग घायल हो गए थे, जिन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया. बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार एक शख्स की मौत हो गई है. फिलहाल रोपवे की ट्रॉलियों में फंसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सेना के सामने सबसे बड़ी चुनौती फंसे लोगों तक पहुंचने की है.