
Route Diversion Plan : ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया 10 दिन के लिए शहर का रुट प्लान!
Indore : आज से शहर में 10 दिन का गणेश उत्सव शुरू होगा। इसके चलते खजराना गणेश मंदिर में दर्शन पूजन के लिए भक्तों का तांता लगा रहेगा। बुधवार और गणेश चतुर्थी एक ही दिन होने से अत्यधिक मात्रा में भक्त मंदिर पहुंचेंगे। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने 10 दिन का रुट डायवर्शन प्लान जारी किया है। यह डायवर्शन 27 अगस्त से 6 सितम्बर तक रहेगा।

यहां से आवाजाही कर सकेंगे वाहन चालक
– खजराना गणेश मंदिर जाने वाले वाहन चालक खजराना चौराहा से सर्विस रोड होते हुए सिद्धिविनायक हॉस्पिटल से बाएं मुड़कर गणेशपुरी मेन रोड, गोयल विहार रेनबसेरा टी से मंदिर एंट्री गेट होते हुए मंदिर परिसर पार्किंग स्थल तक पहुंच सकेंगे।
– दर्शन के बाद वे मंदिर पार्किंग परिसर से कालका माता मंदिर गेट से बाएं मुड़कर गणेश मंदिर तिराहा, पीपल चौराहा से खजराना चौराहा पहुंच सकेंगे।
– जिन चालकों को खजराना गांव में जाना है वे खजराना चौराहे से गोया रोड होते हुए जा सकेंगे।
– इसी प्रकार जिन्हें खजराना चौराहा की ओर आना है वे जमजम तिराहा, मन्नत जनरल स्टोर में गोया रोड वाले मार्ग पर आवागमन कर सकेंगे।
– बंगाली चौराहा से सिद्धिविनायक हॉस्पिटल की ओर सर्विस रोड पर वाहनों का आना वर्जित रहेगा।
– खजराना चौराहा, गोया रोड से स्टार चौराहा की ओर तथा पीपल चौराहा से खजराना की ओर सिटी बसों का आना-जाना प्रतिबंधित रहेगा।
– स्टार चौराहे से खजराना चौराहा तथा पटेल नगर से खजराना की ओर जाने वाले ट्रकों का आवागमन रात्रि 12 से सुबह 6 बजे तक ही रहेगा।
– दिन में सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन इस रूट पर नहीं होगा।





