

Rude Comment on Character Certificate : चरित्र प्रमाण पत्र में लाल श्याही से ऐसा क्या लिखा कि 2 सस्पेंड हुए!
Betul : बैतूल जिले में एक शख्स को थाने से जारी किए चरित्र प्रमाण पत्र पर ‘आवेदक मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में बार-बार शिकायत करने का आदी है’ लिखने के आरोप में दो पुलिकर्मियों को निलंबित कर दिया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। बैतूल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) निश्चल एन झरिया ने बताया कि चरित्र प्रमाण पत्र जारी करने के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए शिकायतकर्ता रूपेश देशमुख के चरित्र प्रमाण पत्र पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
उन्होंने बताया कि इस घटना के लिए चरित्र प्रमाण पत्र जारी करने के कार्य की देखरेख करने वाले हेड कांस्टेबल बलराम और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन का जिम्मा संभालने वाले कांस्टेबल विप्लव को निलंबित कर दिया गया। आठनेर थाना क्षेत्र के निवासी देशमुख ने बताया कि उन्होंने अपने लिए चरित्र प्रमाण पत्र जारी करने के अनुरोध के साथ पुलिस को आवेदन दिया था।
चरित्र प्रमाण पत्र प्राप्ति में विलंब होने पर उसने राज्य स्तरीय शिकायत निवारण फोरम मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत की। देशमुख ने कहा कि इस शिकायत से पुलिसकर्मी नाराज हो गए और उन्होंने प्रमाण पत्र जारी करते हुए लाल स्याही से उस पर यह लिख दिया कि आवेदक मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर बार-बार शिकायत करने का आदी है। देशमुख ने बताया कि उसे 6 फरवरी को यह चरित्र प्रमाण पत्र जारी किया था।