Saif Ali Discharge from Hospital : सैफ अली को अस्पताल से छुट्टी, डॉक्टर्स ने घर पर आराम और किसी से न मिलने की सलाह दी!

545

Saif Ali Discharge from Hospital : सैफ अली को अस्पताल से छुट्टी, डॉक्टर्स ने घर पर आराम और किसी से न मिलने की सलाह दी!

हमलावर बांग्लादेशी निकला, पुलिस ने क्राइम सीन रीक्रिएट किया!

Mumbai : घर में जानलेवा हमले के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती अभिनेता सैफ अली खान को आज छुट्टी मिल गई। सर्जरी के साथ ही इलाज पूरा होने के बाद आज उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। 16 जनवरी की देर रात अज्ञात शख्स ने सैफ के घर में घुसकर उन पर चाकू से कई वार किए, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था।
सैफ अपनी पत्नी करीना कपूर खान और मां शर्मिला टैगोर के साथ बांद्रा स्थित अपने घर लौट आए। डॉक्टरों ने सैफ को कुछ महीनों के आराम की सलाह दी। इतना ही नहीं, सैफ के परिवार को भी डॉक्टरों ने कड़ी हिदायतें दी हैं।

WhatsApp Image 2025 01 21 at 18.10.23

सैफ थोड़े ठीक हो गए हैं। लेकिन, चोट को पूरी तरह से ठीक होने और सैफ को स्वस्थ होने में कुछ महीने लगेंगे। इसलिए उन्हें अनिवार्य रूप से आराम करने की जरूरत है। इतना ही नहीं, इस आराम के दौरान सैफ को किसी से भी मिलने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। कई लोगों से मिलने से सैफ अली खान को संक्रमण होने का खतरा है। इसलिए डॉक्टरों ने अत्यधिक सावधानी बरतने की कड़ी हिदायत दी है।

WhatsApp Image 2025 01 21 at 18.10.23 1

सैफ के डिस्चार्ज होने के बाद कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन तस्वीरों और वीडियो में सैफ को सही सलामत देखने के बाद उनके चाहने वाले खुश है। हमले में सैफ के पीठ में गहरी चोट आई थी और ढाई ईंच का एक ब्लेड का टुकड़ा सर्जरी कर उनकी पीठ से निकाला गया। सर्जरी की वजह से उन्हें डॉक्टर कुछ दिन और आराम करने की सलाह दी हैं।

पुलिस ने क्राइम सीन रीक्रिएट किया

मुंबई पुलिस ने सैफ के अपार्टमेंट में क्राइम सीन को रीक्रिएट किया है। जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम ने बिल्डिंग का पूरा मुआयना किया है और फिंगरप्रिंट के साथ ही दूसरे सबूत भी जमा किए। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। चोरी के मकसद से घर में घुसे इस शख्स ने सैफ पर अटैक किया था। आरोपी बांग्लादेशी निकला है। मुंबई पुलिस हमलावर शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को सैफ के घर लेकर गई थी, ताकि क्राइम सीन तैयार किया जा सके। आरोपियों के कई फिंगरप्रिंट अलग-अलग जगहों से लिए गए।