

Big Action: पांढुर्णा पुलिस ने 9 ट्रेक्टर जप्त किए, अमरावती से 2 आरोपी गिरफ्तार
पांढुर्णा से दीपक रावल की रिपोर्ट
पांडुर्णा: Big Action: पांढुर्णा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 ट्रेक्टर जप्त किए है। इस संबंध में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियो को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक पांढुर्णा श्री सुंदर सिंह कनेश के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी के मार्गदर्शन में, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पांडुर्णा/ सौंसर श्री ब्रजेश कुमार भार्गव, श्री डी. व्ही. एस. नागर के नेतृत्व में जिला पांढुर्णा पुलिस द्वारा खुलासा किया गया है जिसमे पुलिस अधीक्षक पांढुर्णा द्वारा टीम गठित कर लगातार क्षेत्र में हुई चोरियो पर कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं।
जिसमे थाना पांढुर्णा में दिनांक 11.01.2025 को घटित घटना में प्रार्थी युवराज पिता भैयालाल सरवाम नि. ग्राम गायखुरी चौकी नांदनवाड़ी थाना पांढुर्णा ने रिपोर्ट लेख कराया कि अश्विन पिता रुपराम घोरपडे, उम्र अंदा. 31 वर्ष निवासी जिला अमरावती (महाराष्ट्र) एवं काजिम शाह पिता युसूफ शाह निवासी अंजनगांव सुरजी थाना अजनगांव सुरजी जिला अमरावती (महाराष्ट्र) दोनो ने मिलकर प्रस्ताव रखा कि तुम्हे हर महिने 10,000/- दस हजार रुपये की कमाई होगी कोई काम भी नहीं करना पड़ेगा, योजना बताकर 10,000/- रुपये प्रतिमाह के कमाई का लालच देकर मेरे आधार कार्ड, चेक बुक, बैंक खाता के दस्तावेज लेकर ट्रेक्टर फायनेंस कराकर ट्रेक्टर में अपने कंपनियो के डामर प्लांटो में काम से लगा दूंगा जिससे तुम्हे हर महीने 10,000/- रुपये की कमाई होती रहेगी, तथा ट्रेक्टर की जो किश्ते (प्रिमियम) आयेगी वह भी मैं जमा करूंगा, तथा फायनेंस करने के लिये डाऊन पेमेंट भी मैं ही दूंगा कहकर अमानत में खयानत कर मेरे साथ धोखाधड़ी किये हैं। उक्त घटना पर थाना पांढुर्णा में अपराध पंजीबध्द किया गया
इसी घटनाक्रम में थाना सौंसर क्षेत्रान्तर्गत 18 किसानो से 21 ट्रेक्टर की धोखाधड़ी की गई है। जिसमें थाना सौंसर के प्रार्थी आकाश पिता मनोहर इवनाती निवासी ग्राम पोपरी थाना सौंसर जिला पांढुर्णा की रिपोर्ट पर आरोपी अश्विन पिता रुपराम घोरपडे, उम्र अंदा, 31 वर्ष, काजिम शाह पिता युसूफ शाह निवासी अंजनगांव सुरजी तथा जावेद खान पिता लतीफ खान निवासी अजीतपुरा मस्जिद के पास अमरावती (महाराष्ट्र) के विरूध्द अपराध पंजीबध्द किया गया।
जिला पांढुर्णा के उपरोक्त दोनो ही प्रकरणों के अनुसंधान तथा ट्रेक्टर्स की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक पांढुर्णा व्दारा टीम का गठन करते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे। निर्देशों के पालन में गठित टीम थाना प्रभारी पांढुर्णा निरीक्षक अजय मरकाम के नेतृत्व में उप निरीक्षक लेखराम पहाड़े, उप निरी. प्रहलाद बैरागी, उप निरी. आशीष भीमटे, उप निरी. हर्ष नागले, प्र. आर. नितेश रघुवंशी, प्र.आर. सुरेन्द्र काले, आर. अशोक हरसुले, पुष्पेन्द्र सिंह,
संतोष पन्द्राम, अनवर खान, अखलेश प्रताप सिंह, अखलेश हिंगवे के व्दारा उक्त घटना मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा कर सराहनीय कार्य किया गया।
गिरफ्तार आरोपीः-
1. काजिम शाह पिता युसूफ शाह निवासी अंजनगांव सुरजी थाना अजनगांव सुरजी जिला अमरावती (महाराष्ट्र)
2. अचिन पिता रुपराम घोरपडे, उम्र अंदा. 31 वर्ष निवासी मेनेजर, डामर प्लांट अकोला महाराष्ट्र। हाल निवास वरुड जिला अमरावती (महाराष्ट्र)