Salman Khan Health Issues: 59 साल की उम्र में इस बीमारी से जूझ रहे सलमान खान, चलने-फिरने तक में हो रही दिक्कत

कपिल के शो में किया बड़ा खुलासा

670

Salman Khan Health Issues: 59 साल की उम्र में इस बीमारी से जूझ रहे सलमान खान, चलने-फिरने तक में हो रही दिक्कत

बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान ने हाल ही में कपिल शर्मा के शो में ऐसा खुलासा किया, जिसने उनके फैंस को चौंका दिया। उन्होंने बताया कि अब उनकी तबीयत पहले जैसी नहीं रही।कपिल शर्मा के शो में हंसते-हंसाते हुए सलमान ने जो कहा, उसने माहौल को पल में गंभीर बना दिया। उन्होंने बताया कि उन्हें कुछ गंभीर हेल्थ प्रॉब्लम्स हैं और बावजूद इसके वे रोज काम करते हैं, शूटिंग करते हैं और फैंस को एंटरटेन करने की कोशिश में जुटे हैं।

59 साल की उम्र में चलना-फिरना भी मुश्किल हो रहा है। उन्हें कुछ गंभीर बीमारियाँ हो चुकी हैं और इसके बावजूद वे काम में जुटे हुए हैं। चलिए जानते हैं क्या है उनकी परेशानी और उन्होंने क्या बताया।

अब शरीर साथ नहीं दे रहा

सलमान खान ने बड़ी बेबाकी से कहा कि अब शरीर पहले जैसा साथ नहीं देता। शूटिंग के दौरान पसलियां टूटना, चोट लगना, इन सबसे गुजरना उनके लिए आम बात हो गई है। लेकिन अब उम्र का असर साफ नजर आने लगा है। वे खुद मानते हैं कि चलना-फिरना भी आसान नहीं रहा।ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया और एन्यूरिज्म का मुकाबला कर रहे हैं भाईजान। 

152127112

कपिल के शो में भाईजान ने खुलासा किया कि वो कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. बावजूद इसके उन्होंने काम में कभी कोई असर नहीं पड़ने दिया. एक्टर ने कहा, ‘हम ये जो डेली की हड्डियां तुड़वा रहे हैं, पसलियां टूट गई, ट्रिगर न्यूरेल्जिया के साथ काम कर कर रहे हैं, एन्यूरिज्म है ब्रेन में उसके बावजूद काम कर रहे हैं.’ एक्टर का कहना है ये यंगर एज में होता तो ठीक था, फिर से कमा लेते. लेकिन इन बीमारियों के साथ अब कोई खिलवाड़ नहीं किया जा सकता.

सलमान खान को ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया, ब्रेन एन्यूरिज्म और एवी मालफॉर्मेशन है. ट्राइजेनिमल न्यूरेल्जिया एक गंभीर नर्व की बीमारी है जिसमें किसी भी इंसान को अचानक चेहरे पर दर्द होने लगेगा. ये दर्द ट्राइजेमिनल नर्व के इरीटेशन से होता है.

दीपिका कक्कड़ को लिवर कैंसर, Cancer के डॉक्टर से जानिए Liver Cancer के कारण, इलाज और बचाव की बातें 

तो वहीं एवी मालफॉर्मेशन भी एक गंभीर बीमारी है जिसमें किसी व्यक्ति के रक्त वाहिकाओं यानी धमनियां और शिराओं, जिसे हम आर्टरी और वेन कहते है उसमें ब्लड फ्लो अचानक से कम हो जाता है.

सलमान खान ने उन डायरेक्टर्स के ऑफर ठुकरा दिए, जिन्होंने करियर में दिलवाई ब्लॉकबस्टर फिल्में | Salman Khan has offers of films from Ali Abbas Zafar, Kabir Khan, Sooraj Barjatya ...

 

ब्रेन एन्यूरिज्म ब्रेन ब्लड वेसेल का एक कमजोर स्पॉट होता है जो अगर टूट जाए तो इससे ब्लीडिंग होने लगती है. ये ब्लीडिंग इतना ही गंभीर होती है कि किसी की जान भी जा सकती है.

Cryptic Post Viral: मैं लापता होना चाहता हूं… अभिषेक बच्चन का अजीब पोस्ट देख फैंस बेचैन

सलमान खान ने बताया वो 2017 में सबसे पहले ट्राइजेमिनल न्यूरोलॉजिया का शिकार हुए. इस गंभीर बीमारी को सुसाइड डिजीज भी कहते हैं क्योंकि इसमें चेहरे की नसों में इतना दर्द होता है कि वो सहा नहीं जाता है. ये अटैक दिन में कई बार आ सकता है.

बावजूद इन गंभीर बीमारियों के सलमान खान ने हार नहीं मानी है और वो लगातार एक से बढ़कर सुपरहिट फिल्में कर रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म सिकंदर अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रही है

शादी ना करने की वजह भी बताई

सलमान खान ने अपने सिंगल रहने की वजह भी बेहद मजेदार अंदाज में बताई। उन्होंने कहा कि अब अगर शादी के बाद उनका आधा हिस्सा कोई और ले गया, और तबियत के कारण वे दोबारा काम ना कर पाए, तो फिर वो कैसे जिएंगे? यानी मजाक में ही सही, पर उनकी बातों में एक सच्चाई जरूर थी।