आज से 8 दिन के लिए बंद रहेगा समग्र पोर्टल, आवेदकों को उठानी पड़ेगी परेशानी,17 फरवरी से होंगे लोक सेवा केंद्रों पर काम

349

 

आज से 8 दिन के लिए बंद रहेगा समग्र पोर्टल, आवेदकों को उठानी पड़ेगी परेशानी,17 फरवरी से होंगे लोक सेवा केंद्रों पर काम

भोपाल: राजधानी में इलेक्ट्रानिक्स डेवलपमेंट कापोर्रेशन लिमिटेड ने सात फरवरी यानि शुक्रवार रात आठ बजे से 14 फरवरी रात आठ बजे तक 8 दिन के लिए समग्र पोर्टल व उससे संबंधित सभी एप्लीकेशंस बंद रहेंगे। हालांकि इस दौरान समग्र एपीआई सेवाएं यथावत संचालित की जाएंगी। एमपीएसईडीसी ने पांच फरवरी से समग्र पोर्टल बंद करने का आदेश पहले जारी कर दिया था, लेकिन बाद में आदेश में बदलाव करते हुए 7 से 14 फरवरी तक का समय तय कर दिया है। सर्वर इससे पहले ठप्प हो गया और लोकसेवा केंद्रों पर आवेदन दर्ज नहीं हो पा रहे हैं। भोपाल में कलेक्ट्रेट सहित कोलार, टीटी नगर और बैरसिया लोक सेवा केंद्र में कल से ही काम प्रभावित होने के कारण आवेदकों को परेशान होना पड़ा और सर्वर सही से नहीं चलने के कारण काम न हो पाने से लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा। समग्र पोर्टल बंद होने से आवेदकों को लगातार परेशानी उठानी होगी।

8 नहीं 10 दिन प्रभावित रहेगा काम

आधिकारिक तौर पर भले ही 14 फरवरी तक का समय तय किया है कि समग्र का काम बंद रहेगा। लेकिन 15 और 16 फरवरी को शनिवार व रविवार का अवकाश है। इस वजह से अब समग्र पोर्टल सोमवार यानी 17 फरवरी से शुरू होगा। करीब 10 दिन की इस अवधि में समग्र, एसपीआर, बीपीएल पोर्टल और वेब सर्विस फार एपीआइ को शीघ्र ही नये सर्वर इंफा (एसडीसी 2.0) में माइग्रेट किया जाएगा।