
Sambhar Lake:झील हुई गुलाबी ,राजस्थान का अद्भुत नजारा देखिये फ्लेमिंगो का लगा मेला
जयपुर : सांभर झील भारत की सबसे बड़ी अंतर्देशीय खारे पानी की झील है। यह राजस्थान राज्य के जयपुर जिले के सांभर झील कस्बे में स्थित है , जो जयपुर शहर से 80 किमी (50 मील) दक्षिण-पश्चिम और अजमेर से 64 किमी (40 मील) उत्तर-पूर्व में है। यह ऐतिहासिक सांभर झील कस्बे को घेरे हुए है। यह आर्द्रभूमि प्रवासी पक्षियों के लिए एक महत्वपूर्ण शीतकालीन आवास और भोजन स्थल है, जिनमें हजारों गुलाबी राजहंस शामिल हैं राजस्थान की सांभर साल्ट लेक इस सर्दी किसी सपनों की दुनिया से कम नहीं लग रही है.

हर साल की तरह इस बार भी प्रवासी फ्लेमिंगो पक्षियों ने यहां डेरा डाला है, लेकिन इस बार उनकी संख्या ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. झील का पानी गुलाबी रंग में रंग गया है और यह नज़ारा लोगों को अपनी ओर खींच रहा है.राजहंस की दो प्रजातियाँ झील में आती हैं, ग्रेटर फ्लेमिंगो और लेसर फ्लेमिंगो , और उनकी उपस्थिति जल स्तर और शैवाल की उपलब्धता पर निर्भर करती है।

क्यों गुलाबी हो गई सांभर झील?
सांभर साल्ट लेक में हजारों की संख्या में ग्रेटर और लेसर फ्लेमिंगो पहुंचे हैं. इन पक्षियों के झुंड झील के उथले खारे पानी में उतरते ही पूरे इलाके को गुलाबी रंग से भर देते हैं. पक्षी विशेषज्ञों के मुताबिक, इस साल पानी का स्तर अच्छा है और भोजन की भरपूर उपलब्धता ने फ्लेमिंगो को यहां रुकने के लिए आकर्षित किया है.
फ्लेमिंगो का आगमन आमतौर पर अक्टूबर में शुरू होता है और मार्च तक चलता है. उन्होंने बताया कि अक्टूबर में इनकी संख्या सबसे ज्यादा होती है और इस साल करीब दो से ढाई लाख फ्लेमिंगो झील क्षेत्र में देखे जा रहे हैं.
दिल्ली पहुंचे बीजेपी के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन,कई नेताओं ने किया स्वागत





