‘Sanand Gosht Sanga’ Competition : ‘सानंद गोष्ट सांगा’ प्रतियोगिता का सेमीफायनल पूरा हुआ, फायनल 1 जून को होगा!

जानिए, सेमीफायनल के विजेता कौन से प्रतिस्पर्धी रहे!

203

‘Sanand Gosht Sanga’ Competition : ‘सानंद गोष्ट सांगा’ प्रतियोगिता का सेमीफायनल पूरा हुआ, फायनल 1 जून को होगा!

Indore : संस्कृति जतन प्रयास के अंतर्गत आजी-आजोबा के लिए गोष्ट सांगा प्रतियोगिता का सेमीफायनल रविवार 18 मई को स्थानीय लोकमान्य विद्या निकेतन, लोकमान्य नगर में प्रातः 9 से 12 बजे तक हुआ। 52 स्थानों पर हुई क्षेत्रवार ‘गोष्ट सांगा प्रतियोगिता’ के 153 विजेताओं ने स्पर्धा के सेमीफायनल में 5 समूहों में भाग लिया। यह जानकारी सानंद न्यास के अध्यक्ष जयंत भिसे एवं मानद सचिव संजीव वावीकर ने दी। स्पर्धा का फायनल राउंड 1 जून को होगा।

इस आयोजन के दौरान उंदीर मामा, टोपी विक्या, शिवाजी महाराज, राम जी की सेना, जिसकी लाठी उसकी भैस, कृष्ण लीला, स्वतंत्रता संग्राम, लाल परी जैसे प्रेरक प्रसंगो पर आधारित कहानियाँ सुनाई गई। स्पर्धा के पांच समूहों के विजता चुन लिए गए हैं। प्रथम तन्वी अकोलेकर, शालिनी पावडे, योगिनी श्रृंगारपुरे, दिलीप नजाण, स्वप्ना मुळे, द्वितीय शशिधर पेंडसे, नीलिमा देशपांडे, ज्योत्स्ना शिंत्रे, शिशिर खर्डेनवीस, चारूशीला पुराणिक रहे। तृतीय रहे मनीष भालेराव, अविनाश शिवणकर, सूर्यकांत मराठे, निशा देशपांडे और मोरेश्वर गोखले।

उपांत्य फेरी के निर्णायक थे मनोज खोपकर, आशा गोगटे, अपेक्षा खोचे, रूपाली बर्वे, संदीप निरखीवाले, डॉ मोनिका कर्डिले, डॉ रंजना हवालदार, अंजली पाठक, तनुजा पुरंदरे एवं निलेश निखाडे।

विजेताओं की घोषणा एवं स्वागत लोकमान्य विद्या निकेतन के अध्यक्ष पराग लोंढे के हाथों हुआ। कार्यक्रम का संचालन रेणुका पिंगळे ने किया। आभार माना अध्यक्ष जयंत भिसे ने। स्पर्धा का फायनल राउंड 1 जून रविवार को स्थानीय जालसभागृह में होगा।