Sand Mafia : रेत माफियाओं पर खनिज और राजस्व विभाग का छापा, हमले की कोशिश 

1003

Sand Mafia : रेत माफियाओं पर खनिज और राजस्व विभाग का छापा, हमले की कोशिश 

6 टैक्टर रेत जब्त, सभी वाहनों को कसरावद थाने में खड़ा कराया

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

Khargone : बीती देर रात अवैध रेत माफियाओं पर खनिज और राजस्व विभाग ने एक बार फिर शिकंजा कसा। कसरावद के नर्मदा किनारे भटियान बुजुर्ग में रात एक बजे अवैध रेत उत्खनन के बाद परिवहन के लिए तैयार 6 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किए गए। खनिज अधिकारी सावन सिंह चौहान की अगुवाई में देर रात को खनिज और राजस्व विभाग की कार्यवाही से हड़कंप मच गया। कार्यवाही के दौरान ट्रैक्टर मालिक और उनके रिश्तेदारो ने हाथों में पत्थर लेकर खनिज और राजस्व अमले को धमकाने का प्रयास भी किया।
खनिज विभाग और राजस्व की टीम को देकर आरोपी भाग गए। खनिज और राजस्व की टीम ने इस दौरान 6 टैक्टर जब्त किए। सभी वाहनों को कसरावद थाने में देर रात खड़ा कराया। अवैध रेत उत्खनन के बाद परिवहनकर्ता सोए हुए थे। इस दौरान खनिज अमले ने कार्यवाही को अंजाम दिया। जिले में नर्मदा नदी किनारे के गांवो में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन यह आलम है कि शाम के समय नदी से रेत निकाल कर ट्रैक्टर या वाहनों में भर लेते है। फिर सुबह-सुबह मौका देखकर निकल जाते है।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, संघप्रिय (एसडीएम, कसरावद)-

 

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, सावन सिंह चौहान (खनिज अधिकारी, खरगोन)-

भटियान बुजुर्ग में भी यही होने वाला था। लेकिन, खनिज विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त कार्यवाही ने अवैध रेत परिवहनकर्ताओं की ऐसी मंशा को असफल कर दिया। कसरावद एसडीएम संघप्रिय ने बताया की खनिज अधिकारी की अगुवाई में लगातार दो दिन के अन्तराल में दूसरी बड़ी कार्यवाही की गई है। क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन परिवहन और भंडारण को लेकर प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जा रही है। रेत माफियाओं ने टीम के पहुंचने पत्थर हाथ में लेकर धमकाने का प्रयास किया था जैसे ही उन्हे खनिज और राजस्व की टीम पता लगी मौके से ट्रैक्टर छोड़कर भाग गए जिन्हें जब्त किए गए है।

खनिज अधिकारी सावन सिंह चौहान ने बताया कि बीती रात को भटियान बुजुर्ग में उस समय कार्यवाही की गई। जब अवैध रेत परिवहनकर्ता 6 ट्रैक्टरों में शाम के समय से रेत भरकर सोए हुए थे। बुधवार रात करीब 10 बजे कसरावद एसडीएम संघप्रिय को अवैध रेत परिवहन की सूचना मिली थी। खरगोन से टेम्पो में अपने दो वाहन चालकों और जवान के साथ सवार होकर कसरावद के लिए रवाना हुए। योजना अनुसार बीच रास्ते मे ही अन्य निजी वाहन चालक और अमला टेंपो में बैठ गए। फिर सीधे मौका स्थल भटियान बुजुर्ग पहुँचे।

अवैध परिवहनकर्ताओं ने रेत उत्खनन कर 6 ट्रैक्टरों को अपने घरों के पीछे आंगन में और खेत के खलिहान में खड़ा कर रखा था। सभी अवैध परिवहनकर्ता सो रहे थे। टीम निजी वाहन चालक लेकर पहुंचे थे। हम जब टैक्टर ट्राली लेकर जाने लगे उस दौरान आखरी टैक्टर को ले जाने के दौरान खनिज माफिया और रिश्तेदार जाग गए और पत्थर लेकर खड़े हो गए। लेकिन, मेरी और टीम के सदस्यों की आवाज़ सुनकर खनिज और राजस्व की टीम को देख अवैध परिवहनकर्ताओं वहां से भाग निकले। करीब रात 3 बजे सभी 6 ट्रैक्टरों को कसरावद थाने में पुलिस की अभिरक्षा में खड़ा किया गया। इन पर मप्र खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण निवारण) नियम 2022 के तहत खनिज विभाग ने कार्यवाही की है।
000