

Neena Gupta and Satish Kaushik: प्रेग्नेंट नीना गुप्ता से शादी करना चाहते थे सतीश कौशिक, लाख कोशिशों के बाद भी नहीं बनी थी बात
सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। इसी बीच उनसे जुड़ा एक पुराना किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि जब नीना गुप्ता बिना शादी के प्रेग्नेंट हो गई थी तो सतीश ने उन्हें शादी का ऑफर दिया था।
सतीश कौशिक को फिल्म इंडस्ट्री में डायरेक्टर के साथ एक्टर के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने ज्यादातर फिल्मों बतौर सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर ही काम किया। हालांकि, उनके ये किरदार भी काफी फेमस हुए। उनकी कॉमिक टाइमिंग भी जबरदस्त थी।