SBI Alert: Digitalisation के साथ Hacking के मामलों में भी तेजी से इजाफा, जानिए क्या बरतनी है सावधानियां

574

SBI Alert: Digitalisation के साथ Hacking के मामलों में भी तेजी से इजाफा, जानिए क्या बरतनी है सावधानियां

डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) के इस युग में दिन ब दिन Hacking के मामले बढ़ते जा रहे हैं।भारत समेत पूरी दुनिया में डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) बहुत तेजी से बढ़ा है. इसके साथ ही दुनियाभर में हैकिंग के मामलों में भी तेजी से इजाफा हुआ है.

आजकल ईमेल (E-Mail), मैसेज (Message) के जरिए खाता हैक कर करोड़ों की ठगी के मामले देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने अपने करोड़ों खाताधारकों को अलर्ट किया है. आजकल कई साइबर हैकर्स लोगों को खाता बंद हो जाने की धमकी देकर उनसे पर्सनल जानकारी (Personal Details) प्राप्त कर लेते हैं और खाते को खाली कर देते हैं. ऐसे में स्टेट बैंक ने अपने नेट बैंकिंग के लिए पासवर्ड बनाते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखने की सलाह दी हैं. अगर आप भी ‘SBI Online’ यूज करते हैं तो हम आपको स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाने के आसान तरीकों के बारे में जानकारी दे रहे हैं-

SBI Online का इस तरह बनाएं मजबूत पासवर्ड
आजकल सभी बैंक खाता खोलने के साथ ही अकाउंट होलडर्स को नेट बैंकिंग (Net Banking) और मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) की सुविधा देते हैं. अगर आप भी नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अपना स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाने के लिए इन बातों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं कि किस तरह मजबूत बना सकते हैं-

1. पासवर्ड बनाते वक्त इंग्लिश के शब्दकोश का इस्तेमाल करने से बचें.
2. पासवर्ड में अपना नाम, परिवार के सदस्यों का नाम, गाड़ी नंबर, डेट ऑफ बर्थ जैसे डिटेल्स का यूज करने से बचें.
3. कुछ समय के बाद पासवर्ड बदला जरूरी है.
4. पासवर्ड को कहीं लिखकर रखने से बचें.
5. अगर कोई व्यक्ति SBI का होने का दावा करता तभी आप उसे अपने पर्सनल डिटेल्स बताने से बचें.

आजकल सभी बैंक खाता खोलने के साथ ही अकाउंट होलडर्स को नेट बैंकिंग (Net Banking) और मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) की सुविधा देते हैं. अगर आप भी नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अपना स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाने के लिए इन बातों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं कि किस तरह मजबूत बना सकते हैं-

1. पासवर्ड बनाते वक्त इंग्लिश के शब्दकोश का इस्तेमाल करने से बचें.
2. पासवर्ड में अपना नाम, परिवार के सदस्यों का नाम, गाड़ी नंबर, डेट ऑफ बर्थ जैसे डिटेल्स का यूज करने से बचें.
3. कुछ समय के बाद पासवर्ड बदला जरूरी है.
4. पासवर्ड को कहीं लिखकर रखने से बचें.
5. अगर कोई व्यक्ति SBI का होने का दावा करता तभी आप उसे अपने पर्सनल डिटेल्स बताने से बचें.

पासवर्ड भूलने पर इस तरह करें पासवर्ड की रिकवरी

  • कई बार लोग अपना पासवर्ड भूल जाते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ है तो परेशान होने की जरूरत नहीं हैं.
  • आपको पासवर्ड रिकवरी की सुविधा मिलती
  • आप एसबीआई के नेट बैंकिंग साइट पर जाकर ‘Password Forgot’ पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको मांगी गई जानकारी फिल करनी होगी.
  • इसके बाद बैंक 10 वर्किंग डे में आपको रजिस्टर्ड एड्रेस पर लिंक भेजा. इस पर क्लिक करके आप पासवर्ड मिल जाएगा.
  • इस पासवर्ड को आप अपनी जरूरत के हिसा.ब से बदल सकते हैं