ग्वालियर जिले में प्रारंभ हुआ स्कूल चलें हम अभियान,संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह ने बच्चों से किया संवाद

361

ग्वालियर जिले में प्रारंभ हुआ स्कूल चलें हम अभियान,संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह ने बच्चों से किया संवाद

ग्वालियर: जीवन में सफल होने के लिये शिक्षा सबसे जरूरी है। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। कड़ी मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति से प्रयास करने वाले कभी असफल नहीं होते हैं। संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह ने स्कूल चलें हम अभियान के तहत सीएम राईज स्कूल शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीनदयालनगर में विद्यार्थियों से संवाद करते हुए यह बात कही।
सम्पूर्ण प्रदेश की भाँति ग्वालियर जिले में भी स्कूल चलें हम अभियान का सभी शासकीय स्कूलों में प्रारंभ हुआ। जनप्रतिनिधियों और शासकीय अधिकारियों ने स्कूलों में पहुँचकर बच्चों से संवाद किया। इसके साथ ही हरियाली अमावस्या पर सभी शाला भवनों में छात्र-छात्राओं के साथ वृक्षारोपण भी किया गया ।
दीनदयालनगर के सीएम राईज स्कूल में संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह ने स्कूली बच्चों के साथ वृक्षारोपण किया और बच्चों से संवाद भी किया। इस मौके पर ग्वालियर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रदीप कुमार शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती रेखा त्रिपाठी, संयुक्त संचालक शिक्षा श्री दीपक पाण्डेय, स्कूल के प्राचार्य श्री आर एस चौहान सहित जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी और स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि जीने के लिये सबसे जरूरी ऑक्सीजन होती है, उसके बिना हम साँस नहीं ले सकते। ऑक्सीजन हमें वृक्षों से मिलती है, इसलिये मनुष्य के जीवन में वृक्षारोपण का महत्वपूर्ण स्थान है। हम सभी को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए और लोगों को इसके लिये प्रेरित भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार मनुष्य को सफल होने के लिये शिक्षित होना अति आवश्यक है। शिक्षा के बिना कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकता है। शिक्षित व्यक्ति ही समाज और देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी का निर्वहन करता है।
संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने जीवन में खूब खेलें कूँदें और मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करें। अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर उसकी प्राप्ति के लिये पूरी निष्ठा के साथ मेहनत करें। सच्ची मेहनत कभी भी विफल नहीं होती है। उन्होंने विद्यार्थियों से यह भी कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी को शिक्षा उपलब्ध हो, इसके लिये 17 जुलाई से 19 जुलाई तक स्कूल चलें हम अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है। ऐसे बच्चे जिनका दाखिला स्कूल में नहीं हुआ है उन्हें अभियान के तहत स्कूल में भर्ती कराने का कार्य भी किया जायेगा।
क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती रेखा त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्कूल चलें हम अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है। ऐसे बच्चे जिनका शाला में प्रवेश नहीं हुआ है उन्हें प्रवेश दिलाने का कार्य भी अभियान के तौर पर होगा। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वृक्षारोपण सबसे महतवपूर्ण कार्य है। कोरोनाकाल में भी हमने ऑक्सीजन की कमी के कारण बहुत परेशानी देखी है। भविष्य में इस प्रकार की परेशानी हमें न हो, इसके लिये अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना जरूरी है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में संयुक्त संचालक शिक्षा श्री दीपक पाण्डेय ने स्कूल चलें हम अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्वालियर शहर और ग्रामीण क्षेत्र में भी अभियान के तहत सभी स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को शाला में प्रवेश दिलाने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही बच्चों के साथ सभी शाला भवनों में वृक्षारोपण के कार्य को भी प्राथमिकता से लिया गया है।
स्कूल चलें हम अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह एवं अतिथियों ने शिक्षा, खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया। ग्वालियर विकास प्राधिकरण की ओर से उपस्थित गणमान्य नागरिकों और अतिथियों को गमले भेंट किए गए। प्राधिकरण द्वारा हरियाली अमावस्या के अवसर पर घर-घर पौधरोपण के लिये गमले वितरण का कार्य भी किया जा रहा है। सीएम राईज स्कूल परिसर में उद्यान विकसित करने का कार्य भी ग्वालियर विकास प्राधिकरण द्वारा किया जायेगा।
मुख्यमंत्री के उदबोधन को सुना 
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूल चलें हम अभियान का शुभारंभ शाजापुर जिले से किया। शाजापुर में आयोजित कार्यक्रम से मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए उदबोधन को शाला भवन परिसर में लगाई गई एलईडी के माध्यम से छात्र-छात्राओं और उपस्थित नागरिकों ने सुना।