स्कूल प्रबंधन ने छात्र को फीस नहीं देने पर धमकाया, शिकायत पहुंची कलेक्टर को!

925

स्कूल प्रबंधन ने छात्र को फीस नहीं देने पर धमकाया, शिकायत पहुंची कलेक्टर को!

 

Ratlam : शहर की विरीयाखेडी निवासी नसीम मंसूरी, शगूफ्ता मंसूरी ने कलेक्टर को शिकायत करते हुए बताया कि कक्षा 8वीं उत्तीर्ण करने के बाद 9वीं कक्षा में पढ़ाई करने पर रतलाम पब्लिक स्कूल द्वारा फीस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा हैं और स्कूल से निकालने की धमकी दी जा रही हैं।

IMG 20240702 WA0117

स्कूल की कुल फीस एक वर्ष में 1 लाख 50 हजार रुपए हैं और इतनी फीस देने में मेरा परिवार सक्षम नहीं है, अतः फीस माफ करवाई जाए। प्रकरण में कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।