Schools will not Open : स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा ’31 जनवरी से स्कूल खोलना संभव नहीं’

स्कूल खोले जाने का फैसला कोरोना समीक्षा के बाद ही लिया जाएगा

1314

Betul : कोरोना का प्रकोप इसी तरह बढ़ता रहा, तो प्रदेश में स्कूल अभी नहीं खुलेंगे। 31 जनवरी के बाद भी यदि कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम हुआ तो ही स्कूल खोलने पर विचार किया जाएगा। कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। स्कूल खोले जाने का फैसला भी समीक्षा के बाद किया जाएगा। जो भी स्थिति बनेगी, उसके अनुसार फैसला किया जाएगा।

 

प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि 31 जनवरी या इसके ठीक बाद भी स्कूल खुल सकेंगे। वैश्विक महामारी का प्रकोप दिनों दिन प्रदेश में बढ़ रहा है। बैतूल के प्रभारी मंत्री और स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ध्वजारोहण समारोह में शामिल होने के दौरान बैतूल आए थे। मंत्री ने कहा कि स्कूलों का संचालन कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए किया जाएगा। यदि कोरोना का प्रभाव इसी तरह से बढ़ता रहा तो स्कूल नहीं खोले जा सकते हैं।

विद्यार्थी और शिक्षक संपर्क में रहें

पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह दौर ऐसा है कि स्कूल बंद है और पढ़ाई नहीं हो पा रही है। ऐसे में शिक्षक और विद्यार्थियों को एक-दूसरे के संपर्क में रहने की जरूरत है। यदि विद्यार्थियों को कोई कठिनाई आ रही है तो वह शिक्षक से संपर्क बनाकर उनसे मिले और अपनी कठिनाई दूर करें। इसी तरह से शिक्षक भी बच्चों के संपर्क में किसी भी माध्यम से रहे ताकि पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न न हो सके।
ऑनलाइन पढ़ाई पर निर्भर होना संभव नहीं

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कराई जा सकती है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में इतनी व्यवस्था नहीं है, कि वह प्रत्येक बच्चे को ऑनलाइन शिक्षा दे सकें। उन्होंने बताया कि कुछ बच्चे ऑनलाइन और कुछ बच्चे ऑफलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। कुल मिलाकर ऑनलाइन एक कामचलाऊ व्यवस्था है, इस पर पूरी तरह से निर्भर नहीं रहा जा सकता।