Priyanka Chopra की Scuba Diving की तस्वीरें
एक्ट्रेस Priyanka Chopra आजकल वैकेशन मूड में नजर आ रहीं हैं। पिछले दिनों स्पेन की सड़कों पर घूमतीं दिखीं प्रियंका ने अपनी तस्वीरों से सोशल मीडिया को गुलजार कर दिया। हाल ही में एक्ट्रेस एक वीडियो जबरदस्त चर्चा में आ गया है। इस वीडियो में प्रियंका समंदर के अंदर स्कूबा डाइविंग करती नजर आ रही हैं।priyanka chopra ने फैंस को भी पानी के अंदर की खूबसूरत दुनिया दिखाई है।प्रियंका चोपड़ा जोनस पिछले कुछ हफ्तों से अमेरिकी जासूसी सीरीज सिटाडेल की शूटिंग में व्यस्त हैं।
सब जानते हैं कि जब Priyanka Chopra एक परियोजना को हाथ में लेती हैं, तो वह अपना दिल आत्मा उसमें लगा देती है, हवाई जहाज में सोने से लेकर दुनिया भर के समय क्षेत्रों के अनुसार वह अपना रास्ता बनाने के लिए, अंतर्राष्ट्रीय स्टार दर्शकों का दिल बार-बार जीतने के लिए शानदार प्रदर्शन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं, जो लोग कड़ी मेहनत करते हैं, उनके लिए एक विकेशन तो बनता हैं।
कुछ ऐसा ही priyanka chopra ने किया है। अपने व्यस्त कार्यक्रम से कुछ समय निकालकर उन्होंने समुद्र की सैर की। अभिनेत्री अपने देवर (ब्रदर इन लॉ) फ्रैंकलिन नथानिएल जोनस, अपनी मां मधु चोपड़ा सिटाडेल के कैमरा क्रू के साथ स्कूबा डाइविंग करने पहुंची। उन्होंने विलाजॉयसा के स्पेनिश तट से अपने इंस्टाग्राम पर चेक इन किया अपनी रविवार की सैर से कई मजेदार तस्वीरें साझा कीं।
उन्होंने लिखा, ऐसे कई दिन होते हैं जब तनाव को कम करने की जरूरत होती है। ऐसा करने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है कि भगवान की शानदार पानी के भीतर की कृतियों का पता लगाया जाए। मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही थी कि सिटाडेल के कैमरा क्रू ने मुझे अपनी पार्टी को क्रैश करने दिया।
Also Read:Indore Police : जब खाकी वर्दी वालों के बीच चली हंसी की फुलझड़ियां
स्कूबा डाइविंग पानी के नीचे डाइविंग या तैराकी करने की एक विधि है जिसमें व्यक्ति ऑक्सीजन किट का प्रयोग करके पानी के नीचे के नजारों का आनंद उठा सकता है स्कूबा डाइविंग में आप पानी के नीचे ऑक्सीजन किट के सहारे बहुत समय तक रह सकते हैं इसका प्रयोग सशस्त्र बलों द्वारा गुप्त ऑपरेशन के लिए या पर्यटक एडवेंचर के लिए किया जाता है
स्कूबा डाइविंग का उपयोग
- स्कूबा डाइविंग का प्रयोग ज्यादातर मनोरंजन में किया जाता है यह समुद्री ए टूरिस्ट स्थलों पर उपलब्ध कराई जाती है
- इसका प्रयोग गोताखोरों द्वारा पानी के नीचे कार्य करने के लिए किया जाता है
- सशस्त्र बलों द्वारा जल में गुप्त ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है
स्कूबा डाइविंग कैसे करें
- स्कूबा डाइविंग करने के लिए आपको ट्रेनिंग लेना बहुत आवश्यक है क्योंकि पानी में खतरनाक जीव जंतु और दबाव होने के कारण दुर्घटना भी हो सकती है
- वैसे तो स्कूबा डाइविंग करने की गहराई समुद्री वातावरण और ट्रेनिंग पर निर्भर करती है लेकिन यह सीमा 30 फीट या इससे कम होती