SDM Entered MLA’s House & beat up his Servant : विधायक के घर में घुसकर SDM ने नौकर से मारपीट की, ग्रामीणों ने घेरा तो माफी मांगी!

285

SDM Entered MLA’s House & beat up his Servant : विधायक के घर में घुसकर SDM ने नौकर से मारपीट की, ग्रामीणों ने घेरा तो माफी मांगी!

विधायक ने कहा कि जिम्मेदार अधिकारी को ऐसा नहीं करना चाहिए!

Mandla : यहां एक ट्रेनी आईएएस अफसर पर कांग्रेस विधायक के घर में घुसकर उनके नौकर के साथ मारपीट करने का आरोप लगा। इस घटना के बाद गांव के लोग भड़क गए और एसडीएम का विरोध किया। इसके बाद उन्होंने सब के सामने इस घटना के लिए हाथ जोड़कर माफी मांगी।

बिछिया से कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा ने आरोप लगाया है कि एसडीएम अकिप खान उनके घर में अनधिकृत रूप से घुसे और उनके भाई की जेसीबी के ड्राइवर के साथ मारपीट की। विधायक ने बताया कि गांव में एक लड़का गोशाला की भराई के लिए मिट्टी की खुदाई कर रहा था। उसी समय एसडीएम अकिप खान पहुंचे, उन्हें देखकर वह डरकर भागने लगा। भागकर वह हमारे पुराने घर में घुसा। इसके पीछे एसडीएम भी दौड़ते हुए आ गए और घर में घुसकर उस लड़के को पीटते हुए साथ गए।

इसी दौरान मेरी वृद्ध मां और बहू को भी धक्का लगा। एक जिम्मेदार अधिकारी को ऐसा नहीं करना चाहिए। यदि कोई अपराध था तो कार्रवाई करना चाहिए, लेकिन मारपीट करने का अधिकार किसने दे दिया। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए।

दरअसल, शनिवार को घुघरी थाना क्षेत्र के खम्तरा गांव में कांग्रेस विधायक नारायण पट्टा के भाई राजा पट्टा का ड्राइवर अजीत धुर्वे खेत में उनकी जेसीबी चला रहा था। इस दौरान वहां से सायरन वाली कार लेकर ट्रेनी आईएएस अकिप खान गुजरे। उन्हें देखकर ड्राइवर मौके से भागने लगा। इसके बाद अधिकारी ने कार से उतरकर उसका पीछा किया। ड्राइवर भागकर अपने मालिक के घर में घुसा तो पीछे से खान भी घर में घुस गए और उसे पीटने लगे। बाद में जब लोगों ने घेरा तो माफी मांग ली।