SDM रीडर को आरक्षक से बदतमीजी पड़ी भारी: कलेक्टर ने सस्पेंड किया तो पुलिस में FIR 

पढ़िए रीडर और आरक्षक के बीच मोबाइल पर हुई चर्चा के अंश 

2142
Nurse Suspend

SDM रीडर को आरक्षक से बदतमीजी पड़ी भारी: कलेक्टर ने सस्पेंड किया तो पुलिस में FIR 

रतलाम: रतलाम एसडीएम कार्यालय में पदस्थ रीडर संजय जैन को एक आरक्षक से बदतमीजी करने का खामियाजा भुगतना पड़ा। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने रीडर को सस्पेंड किया तो पुलिस ने FIR दर्ज कराई।

जिले के रिंगनोद थाने पर पदस्थ आरक्षक राकेश पाटीदार ने उच्च न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण में गवाही समंस तामीली को लेकर रीडर संजय जैन को मोबाइल लगाया तो रीडर ने आरक्षक से अभद्रता करते हुए गाली गलौज कर डाली और उसे सस्पेंड करवाने की भी धमकी दे डाली। मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो रीडर जैन को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।

मामले में रिंगनोद थाना प्रभारी दर्शना मुजाल्दे ने बताया कि हाईकोर्ट में विचाराधीन 2014 के 25 , 27 आर्म्स एक्ट प्रकरण में गवाही के लिए रतलाम कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ रहें तत्कालीन एसडीएम रीडर संजय जैन को आरक्षक राकेश पाटीदार ने मोबाइल लगाया और तारीख के बारे में कहा तो जैन ने गालियां देते हुए अभद्रता की।

IMG 20221105 WA0016

बता दें कि जैन अभी रतलाम एसडीएम कीर्तिका भीमावद के कार्यालय में पदस्थ हैं। पुलिस ने रीडर को थाने पर बुलाकर गवाही के समंस तामील कराएं हैं।

 

*पढ़ें —आरक्षक द्वारा रीडर से मोबाइल पर हुई बातचीत के अंश*

 

आरक्षक–ढोढर चौकी से बोल रहा हूं सर आपकी पेशी थी 4 तारीख को सर,

रीडर–आज क्या तारीख हैं

आरक्षक-3 तारीख है सर

रीडर–कल 4 ,कल बात करेंगे, टाइम क्या हुआ ?

आरक्षक-सर मैंने कल लगाया था मोबाइल रिसीव नहीं हुआ।

रीडर–एसपी कौन है तुम्हारा, कौन है क्या नाम है तेरा सस्पेंड करा दुंगा गाली….

मेरे को कायके लिए लगाया गाली…..कायकी पेशी हैं मेरी..

कौनसा थाना हैं एसडीओपी कौन है उससे बात करवाना मेरी नहीं तो सस्पेंड करवा दुंगा…गाली…..

सुनेगा तु कौन बोल रहा हैं।

आरक्षक-मै राकेश पाटीदार बोल रहा हूं।

मैं आरोपी हुं ? कि गवाह ? सुन कमीने तु वारंट तामील करवाएगा मेरा।

आरक्षक –गलती हो गई सर आइंदा नहीं होगी माफ कर दिजिए।

दारु पी रहा कि नौकरी कर रहा है

माफी दे दो सर मैं दारु नहीं पीता….माफी वाफी..गाली….

एसपी से बात कर रहा हूं कंट्रोल रूम….