Searched Mobile : सरकारी स्कूल में लड़कियों से कपड़े उतराकर मोबाइल तलाशा!

पैरेंट्स ने शिकायत की, पुलिस ने कहा जांच के बाद कार्रवाई होगी!

507

Searched Mobile : सरकारी स्कूल में लड़कियों से कपड़े उतराकर मोबाइल तलाशा!

Indore : यहां के शासकीय शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल के खिलाफ पेरेंट्स ने पुलिस में शिकायत की। पेरेंट्स का आरोप है कि मोबाइल ढूंढने के लिए स्कूल में लड़कियों के कपड़े उतरवाकर तलाशी ली गई है। पुलिस ने शिकायत की पुष्टि की है। यह मामला शुक्रवार का है। अधिकारी ने बताया कि मल्हारगंज पुलिस थाने में पेरेंट्स ने शिकायत दर्ज करवाई है।

शिकायत में कहा गया कि बड़ा गणपति क्षेत्र के शासकीय शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की एक कक्षा में मोबाइल फोन की घंटी बजी थी। घंटी बजने पर एक शिक्षिका ने इसे ढूंढने के लिए छात्राओं को शौचालय में ले जाकर कथित तौर पर उनके कपड़े उतरवाए और उनकी तलाशी ली। छात्राओं को धमकाया गया और मारपीट भी की गई।
शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि तलाशी के दौरान छात्राओं की पिटाई भी की गई। शिकायत में संबंधित शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की मांग की गई है। मल्हारगंज पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर एम धुर्वे ने बताया कि शिकायत पर जांच की जा रही है। जांच में मिलने वाले तथ्यों के आधार पर उचित कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

घटना को लेकर पेरेंट्स की नाराजगी के बाद शासकीय शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य सीमा जैन ने कहा कि मामले की जांच करके उचित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कक्षा में एक छात्रा के पास मोबाइल पाया गया था। हमने उसके पालकों को बुलाकर इस बारे में जानकारी दी थी।

वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी
छात्राओं ने कहा कि शिक्षिका ने शौचालय में उसके कपड़े उतरवाने के बाद धमकी भी दी। कहा कि अगर उसने मोबाइल फोन के बारे में उन्हें सच नहीं बताया, तो वे उसका वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर डाल देंगी।