Second Largest Expressway : ये है देश का दूसरा बड़ा एक्सप्रेस-वे, इससे चार राज्य जुड़ेंगे!

यातायात चालू हो जाने से 26 घंटे का सफर 13 घंटों में पूरा होगा!

1074
Second Largest Expressway

Second Largest Expressway : ये है देश का दूसरा बड़ा एक्सप्रेस-वे, इससे चार राज्य जुड़ेंगे!

New Delhi : गुजरात से पंजाब जाने में अब आधा समय लगेगा। इसलिए कि देश का दूसरा सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे सितम्बर तक बनकर तैयार हो जाएगा। चार राज्यों को जोड़ने वाला अमृतसर-जामनगर देश का दूसरा सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा। इससे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात जुड़ जाएंगे। सितंबर 2023 तक इस एक्सप्रेस-वे को कंप्लीट करने का लक्ष्य रखा गया है।

Also Read: भोपाल शहर में 2 दिन तक शासकीय भवनों पर लाइटिंग होगी

इस 1224 किलोमीटर लंबे अमृतसर-जामनगर राजमार्ग का कामकाज निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक चल रहा है। केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में राजस्थान में इस निर्माणाधीन राजमार्ग का निरीक्षण भी किया। इस एक्सप्रेस-वे पर यातायात चालू हो जाने से 26 घंटे का सफर 13 घंटों में पूरा होगा। यानी यहां वाहन 200 किमी प्रति घंटे से दौड़ सकेंगे।

Second Largest Expressway : ये है देश का दूसरा बड़ा एक्सप्रेस-वे, इससे चार राज्य जुड़ेंगे!

राजस्थान में इस एक्सप्रेस-वे का काम जल्द पूरा होने की उम्मीद जतायी जा रही है। इसका विस्तार 440 किलोमीटर है। यह एक्सप्रेस-वे 26 हजार करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। इसमें 8 खंड होंगे जिनमें से तीन 4-लेन होंगे। जबकि, अन्य पांच 6-लेन एक्सप्रेस-वे होंगे। विशाल ग्रीनफील्ड परियोजना 4 राज्यों के साथ-साथ तीन रिफाइनरियों में आर्थिक शहरों को जोड़ेगी। यह अमृतसर, भटिंडा, सनारिया, बीकानेर, सांचौर, समाखियाली और जामनगर के आर्थिक केंद्रों से होकर गुजरेगा। एक्सप्रेसवे का करीब 50% हिस्सा राजस्थान में होगा।

Also Read: राज्य पुलिस सेवा के 2000 बैच के अधिकारी बने SP लोकायुक्त

अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे बनने से यात्रियों का समय काफ़ी बचेगा। ईंधन खर्च में भी कमी आएगी। अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे दोनों शहरों के बीच की यात्रा के समय को आधा कर देगा। अभी 1430 किलोमीटर दूरी होने से 26 घंटे का समय लगता है। एक्सप्रेस-वे बनने से सफर की यह दूरी कम होकर 1224 किलोमीटर हो जाएगी। साथ ही स्मूथ एक्सप्रेस-वे होने से तेज रफ्तार में गाड़ियां दौड़ेंगीं जिससे सफर 13 घंटे में पूरा होगा।

Also Read: Wrestlers Protest March: पूर्व IPS ने लिखा-“ज़रूरत हुई तो गोली भी मारेंगे”, पहलवान बजरंग पूनिया का पलटवार- बता कहाँ आना है गोली खाने…

अमृतसर-जामनगर का रूट मैप
अमृतसर से जामनगर के एक्सप्रेस-वे परियोजना दिल्ली अमृतसर एक्सप्रेस-वे पर टिब्बा गांव (कपूरथला जिला) से शुरू होगी और जामनगर में समाप्त होगी। मार्ग के साथ, यह बठिंडा, चौटाला, रासीसर, देवगढ़, सांचौर , संतालपुर और मालिया जैसे शहरों को जोड़ेगा। यह एक्सप्रेस-वे देश के इन 4 राज्यों से होकर गुजरेगा।