Second Petition Against Helmet : ‘हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं’ अभियान के खिलाफ हाई कोर्ट में नई याचिका, आदेश की वैधता पर सवाल!

इंदौर में कलेक्टर के आदेश को बताया असंवैधानिक, संस्था न्यायाश्रय ने दी इंटरवेनर याचिका!

344
Reconciliation Talks Will be Held With VC

Second Petition Against Helmet : ‘हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं’ अभियान के खिलाफ हाई कोर्ट में नई याचिका, आदेश की वैधता पर सवाल!

Indore : इंदौर में लागू किए गए ‘हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं’ अभियान के खिलाफ अब हाई कोर्ट में एक और याचिका दाखिल हुई है। यह याचिका संस्था न्यायाश्रय की ओर से अधिवक्ता डॉ पंकज वाधवानी द्वारा इंटरवेनर के रूप में दाखिल की गई है। संस्था ने इसे आमजन के अधिकारों का हनन बताया है और कहा है कि पेट्रोल पंपों को कानून लागू करने का अधिकार नहीं है।

गौरतलब है कि इस मुद्दे पर पहले से एक जनहित याचिका हाई कोर्ट में लंबित है, जिसमें अब संस्था न्यायाश्रय पक्षकार बनी है। नई याचिका में कलेक्टर के उस आदेश को चुनौती दी गई है, जिसमें बिना हेलमेट पेट्रोल देने पर रोक लगाई गई है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में भोपाल और जबलपुर में भी इसी तरह के आदेशों पर सवाल खड़े हुए थे। अब इंदौर में भी इस मामले की गंभीरता बढ़ गई है। इस याचिका पर परसों सोमवार को सुनवाई संभावित है। पेट्रोल पंप संचालकों की ओर से भी आदेश पर असमंजस जताया गया है।