Sectetary Level Empanelment: 1993 बैच के दो IAS अधिकारी केंद्र में सचिव पद के लिए एंपनेल्ड 

1572
CG News
Shortage of IAS Officers

Sectetary Level Empanelment: 1993 बैच के दो IAS अधिकारी केंद्र में सचिव पद के लिए एंपनेल्ड 

 

नई दिल्ली: कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने भारत सरकार में सचिव/सचिव समकक्ष स्तर के पदों के लिए 1993 बैच के दो आईएएस अधिकारियों को एंपनेल्ड किया है।

इन दोनों में से डॉ. रवि कोटा वर्तमान में असम सरकार के मुख्य सचिव के रूप में कैडर में कार्यरत हैं जबकि प्रशांत कुमार सिंह वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत भारत सरकार में सरकारी ई मार्केटप्लेस (GEM) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं।