Sendhwa MP: युवा व्यवसाई संदीप गोयल की हत्या मामला,मोबाइल व कार जप्त

SP बोले जल्द मामले की तह तक पंहुच जाएगी पुलिस

1166
Sendhwa MP: युवा व्यवसाई संदीप गोयल की हत्या मामला,मोबाइल व कार जप्त

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी-सेंधवा के युवा व्यवसायई संदीप गोयल की हत्या मामला पुलिस ने मृतक संदीप का मोबाइल व कार की जप्त एसपी बोले जल्द मामले की तह तक पंहुच जाएगी पुलिस

दो दिन पूर्व हुई व्यवसाई संदीप गोयल की हत्या की गुत्थी धीरे धीरे पुलिस की पकड़ में आ रही है। दो दिन पूर्व पुलिस या परिजन घटना स्थल तक नही बता पा रहे थे लेकिन देर रात सेंधवा पंहुचे एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने संदीप हत्या मामले में बताया के मृतक संदीप का मोबाइल व उसकी कार जो घटना के बाद से लापता थी, उन्हें सेंधवा से ही बरामद कर लिया गया है।

Also Read: आगामी विधानसभा सत्र में सदन में गूंजेगी नीति आयोग की रिपोर्ट और प्रदेश की गरीबी … 

इतना ही नही पुलिस ने घटना स्थल भी ट्रेस कर लिया है। साथ ही उन्होंने हत्या में लिप्त लोगों की जगह जगह तलाशी की बात भी कही है। एसपी के अनुसार जल्द पूरा मामला पुलिस ट्रेस कर देगी ओर आरोपी भी जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे।

देखिए वीडियो क्या कह रहे हैं-दीपक कुमार शुक्ला -एसपी बड़वानी