Sexual Exploitation: महिला पहलवानों से यौन शोषण के मामले में बृजभूषण के खिलाफआरोप तय करने का आदेश.

738
Sexual Exploitation: Charges framed against Brij Bhushan in case of sexual exploitation

Sexual Exploitation: महिला पहलवानों से यौन शोषण के मामले में बृजभूषण के खिलाफआरोप तय करने का आदेश.

ई दिल्ली: कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह पर महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने का भी आरोप लगाया गया है। कोर्ट को बृजभूषण के खिलाफ आरोप तय करने के लिए पर्याप्त सामग्री मिली है। कोर्ट का कहना है बृजभूषण के खिलाफ प्रत्येक पीड़ित के संबंध में धारा 354 और 354ए के तहत आरोप तय किए गए।

राऊज एवेन्यू कोर्ट ने बृजभूषण के सेक्रेटरी विनोद तोमर के खिलाफ भी आरोप तय करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि बृजभूषण के खिलाफ आरोप तय करने के पर्याप्त सबूत हैं।

इन धाराओं के तहत तय होंगे आरोप

बृजभूषण सिंह के खिलाफ धारा 354 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल), 354-ए (यौन उत्पीड़न) और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत आरोप तय करने का आदेश दिया गया है। विनोद तोमर के खिलाफ 506(1) के खिलाफ आरोप तय करने के सबूत हैं।

दिल्ली पुलिस ने पिछले साल 15 जून को दाखिल की थी चार्जशीट

दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ मामले में 15 जून, 2023 को धारा 354 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल), 354-ए (यौन उत्पीड़न) 354-डी (पीछा करना), और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत आरोप पत्र दाखिल किया था।

21 मई को होगी अगली सुनवाई

इस मामले की अगली सुनवाई 21 मई को होगी। कोर्ट ने छठी महिला रेसलर पीडिता के सभी आरोपों से बृजभूषण को बरी कर दिया है जबकि बाकी पांच महिला रेसलर पीड़ितों के आरोपों पर चार्ज फ्रेम करने का आदेश दिया है।दरअसल, दिल्ली पुलिस द्वारा महिला पहलवानों के आरोपों की जांच की गई थी जिसके बाद बृजभूषण शरण के खिलाफ चार्जशीट फाइल की गई थी। दिल्ली पुलिस की चार्जशीट के आधार पर आरोप तय करने को लेकर कोर्ट ने पिछले 26 अप्रैल को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

महिला पहलवानों के लिए बड़ी जीत है: बजरंग, साक्षी

स्टार पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप तय करने के दिल्ली की अदालत के फैसले का स्वागत किया और इसे देश की महिला पहलवानों के लिए एक बड़ी जीत बताया। टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘बृजभूषण पर आरोप तय हो गये हैं। माननीय अदालत का धन्यवाद।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘ महिला पहलवानों के संघर्ष की बहुत बड़ी जीत है। देश की बेटियों को इतने कठिन समय से गुजरना पड़ा है, पर यह फ़ैसला राहत देगा। जिन लोगों ने महिला पहलवानों को ट्रोल किया था उनको भी शर्म आनी चाहिए। सत्यमेव जयते।’’

रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ माननीय न्यायालय ने बृज भूषण सिंह के खिलाफ आरोप तय किए हैं। हम माननीय अदालत का धन्यवाद करते हैं।’’ हाल ही में खेल से संन्यास लेने वाली साक्षी ने कहा, ‘‘ हमें कई रात गर्मी बारिश में सड़क पर सोना पड़ा, अपना अच्छा खासा करियर त्यागना पड़ा, तब जाके आज न्याय की लड़ाई में कुछ कदम आगे बढ़ पाएं हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ जिन लोगों ने प्यार और आशीर्वाद दिया उनका दिल से आभार और जिन्होंने ‘ट्रॉलिंग’ और घटिया बातें की, भगवान उनका भी भला करे। भारत माता की जय।’’ साक्षी, बजरंग पूनिया  और विनेश फोगाट की तिकड़ी लगभग एक साल तक राष्ट्रीय राजधानी के जंतर मंतर पर पिछले साल लंबे समय तक चले विरोध प्रदर्शन के प्रमुख चेहरे थे।

Wrestlers Protest :भारतीय कुश्ती संघ प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह नार्को टेस्ट के लिए तैयार, पहलवान भी राजी 

Arrest Warrant Against Bomb : अक्षय बम और उनके पिता के खिलाफ गिरफ़्तारी वारंट जारी!