Shahdol News: शहडोल में बंद खदान में गैस रिसी, चार लोगों की मौत!

832

Shahdol News: शहडोल में बंद खदान में गैस रिसी, चार लोगों की मौत!

Shahdol : धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र की बंद यूजी माइनकोयला खदान में गैस रिसाव के कारण चार लोगों की मौत हो गई है। ये लोग बंद पड़ी खदान में कबाड़ निकालने के लिए घुसे थे। एसईसीएल की बंद पड़ी धनपुरी यूजी माईनस में कबाड़ निकालने दौरान इन लोगों की मौत हुई।

गैस रिसाव मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। एडीजीपी डीसी सागर ने एसपी को निर्देश दिए हैं। मामले की पांच सदस्‍यीय समिति जांच करेगी। शहडोल गैस रिसाव मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया है। मृतक बंद पड़ी खदान में कबाड़ निकालने के लिए घुसे थे। एसईसीएल की बंद पड़ी धनपुरी यूजी माईनस में कबाड़ निकालने दौरान इन लोगों की मौत हुई।

घटना के संबंध में शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य ने बताया कि कल रात्रि 11:45 बजे यह सूचना मिलने पर कि कुछ लोग बंद खदान तोड़कर अंदर लोहा एवं कबाड़ चोरी करने के उद्देश्य पहुंचे हैं। उक्त सूचना प्राप्त होने पर कलेक्टर,एसपी, एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंचे।

4 घंटे में रेस्क्यू ऑपरेशन कर चार व्यक्तियों को बाहर निकाला गया जिन्हें बेहोशी की हालत में मेडिकल कॉलेज शहडोल भेजा गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित किया।

कलेक्टर ने बताया कि बंद खदान एसईसीएल द्वारा 2018 में उत्पादन पूर्ण हो जाने से नियमानुसार सीमेंट कंक्रीट से बंद कर दी गई थी। चारों व्यक्ति सीमेंट कांक्रीट को छोड़कर खदान में प्रवेश किए थे। मौके पर सीमेंट कंक्रीट कुछ समय पूर्व तोड़ी जाना स्पष्ट दिखाई दे रही थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन मृत चार लोगों के अलावा एक व्यक्ति और था जो आखिर में घुस रहा था और घुसते ही उसे यह लगा कि घबराहट हो रही है, तत्काल बाहर आ गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को दिए बयान में उस व्यक्ति ने ही यह बताया कि हम लोग कबाड़ और लोहे की चोरी करने के लिए अंदर घुसे थे और सीमेंट कंक्रीट से बंद खदान को तोड़कर प्रवेश किया था।