shahRukh Khan Hospitalized: शाहरुख ख़ान की तबीयत बिगड़ी, डिहाइड्रेशन के शिकार हुए

789

shahRukh Khan Hospitalized: शाहरुख ख़ान की तबीयत बिगड़ी, डिहाइड्रेशन के शिकार हुए

शाहरुख ख़ान की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. गर्मी के चलते सुपरस्टार की तबीयत खराब हो गई और वे डिहाइड्रेशन का शिकार हो गए.जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

शाहरुख ख़ान आईपीएल 2024 क्वालिफायर 1 में अपनी टीम केकेआर को सपोर्ट करने अहमदाबाद में थे. बीते दिन उन्हें नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपनी टीम के लिए तालियां बजाते और उन्हें चीयर अप करते नजर आए थे.

हीटस्ट्रोक से बिगड़ी तबीयत
बता दें कि कल अहमदाबाद में तापमान 40 डिग्री के पार था. ऐसे में कहा जा सकता है कि हीट-स्ट्रोक के चलते शाहरुख ख़ान की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें हॉस्पिटल ले जाना पड़ा. खबर ये भी है हीस्ट्रोक के बाद शाहरुख को डिस्चार्ज कर दिया गया है.

Actor Shahrukh Khan

बेटे अबराम संग वायरल हुआ था वीडियो
आईपीएल 2024 क्वालिफायर 1 के मैच में शाहरुख ख़ान को बेटे अबराम और बेटी सुहाना ख़ान के साथ अपनी टीम को सपोर्ट करते देखा था. सोशल मीडिया पर सुपरस्टार का वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें वे अबराम के साथ केकेआर की परफॉर्मेंस पर झूमते दिखाई दिए थे. इस मैच में केकेआर ने 8 विकेट से सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था और आईपीएल फाइनल्स में जगह बना ली थी.

पिछले साल हुई थी नाक की सर्जरी
बता दें कि इससे पहले शाहरुख ख़ान जुलाई 2023 में हॉस्पिटलाइज्ड हुए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक वे अमेरिका में एक हादसे का शिकार हो गए थे और नाक पर चोट लगने की वजह से उनकी एक छोटी सी सर्जरी हुई थी.

शाहरुख ख़ान का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर, शाहरुख ख़ान ने पिछले साल ‘पठान’ के जरिए पर्दे पर दमदार वापसी की थी. पिछले साल उनकी तीन फिल्में पर्दे पर आईं और तीनों ही हिट रही थीं. किंग ख़ान ‘पठान’ के अलावा ‘जवान’ और ‘डंकी’ में नजर आए थे. अब वे फिल्म ‘किंग’ में दिखेंगे. इस फिल्म में उनके साथ उनकी बेटी सुहाना ख़ान भी नजर आएंगी जिन्होंने पिछले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म द आर्चीज से डेब्यू किया था.

Cannes 2024: ऐश्वर्या राय बच्चन ने कान्स के दूसरे दिन बिखेरा अपना जलवा , लुक देख निगाहें नहीं हटा पाएंगे आप