देवी मेले में सरकारी धन से डांस बार बाला के बेशर्म अश्लील बोल, शिवराज के Minister Dung के इस्तीफे की मांग

भाजपा के संस्कृति, संस्कार, नैतिकता के आदर्श हुए तार-तार

2870

देवी मेले में सरकारी धन से डांस बार बाला के बेशर्म अश्लील बोल, शिवराज के मंत्री डंग के इस्तीफे की मांग

सतीश जोशी की विशेष रिपोर्ट

शिवराज सरकार के पैसे से भारतीय संस्कृति को तार-तार करने वाली बार बाला का बेशर्मी से भरा डांस, मंत्री हरदीपसिंह डंग) (Minister Dungके लिए भारी मुश्किल लेकर आया है।

मंदसौर जिले के पदाधिकारियों ने डंग के इस्तीफे की मांग की है। सभी का कहना है कि यदि डंग(Minister Dung) से इस्तीफा नहीं लिया गया तो सभी पार्टी पदाधिकारी इस्तीफा दे देंगे। चाल, चेहरे, चरित्र की बात करने वाली भाजपा, कांग्रेस मुक्त का नारा देते-देते पार्टी को भारतीय संस्कार, नैतिकता से मुक्त बनाने पर तुली है।

शासकीय धन पर देवी मेले को कलंकित करने वाला यह आयोजन मंत्री हरदीपसिंह डंग के जांच के आदेश से लगी कालिख मिट नहीं जाएगी। उधर मंदसौर कलेक्टर गौतम सिंह ने आयुक्त उज्जैन संभाग को एक पत्र लिखते हुए शामगढ नगर पालिका के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नासिर हुसैन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है। उसे तत्काल निलंबित किया गया।

(Minister Dungके

भाजपा में आक्रोश

मंदसौर भाजपा में खलबली है, आक्रोश है। बार बाला के डांस के अश्लील बोल किसी एडल्ट फिल्म या वेब सीरिज की नंगी फिल्मो की तरह ही है।

पूर्व IAS जुलानिया को भोपाल कोर्ट का नोटिस जारी, 23 जून को है पेशी, जानिए क्या है पूरा मामला

एक-एक बोल पर मंच कः नीचे से गंदी फब्तियो के बीच बैठे नाबालिग बच्चों को किस अंत्योदय का पाठ पढा रहे हैं ये नये नवेले भाजपाई नेता। कांग्रेस की पीठ में छुरा भोककर मंत्री पद को सुशोभित कर रहे ये मंत्री और उनकी फौज श्यामा प्रसाद मुखर्जी से लेकर दीनदयाल उपाध्याय तक के विचारों की मशाल को बुझाने में लगे हैं।

(Minister Dungके

Law and Justice : सरकार बड़ी मुकदमेबाज, इसीलिए अदालतों में लंबित प्रकरण ज्यादा

भाजपा कार्यकर्ताओं को राष्ट्रवाद, संस्कृति, नैतिकता, ईमानदारी का बौद्धिक देने वाले संघ परिवार के तपोनिष्ठ नेता क्या कहेंग, यह जानना चाहती है जनता। मंदसौर के शामगढ के पवित्र मेले से उठा यह बवंडर हल्का पतला नहीं है।

यही मंदसौर है जहाँ किसान आंदोलन, गोलीबारी, किसानों की मौत के बाद कांग्रेस को जो ऊर्जा मिली थी, उसी ऊर्जा पर सवार हो कमलनाथ की सरकार बन गयी थी और शिवराज का पतन हो गया था। मंदसौर की ताजा घटना भाजपा को वोट देने वाली जनता जो नैतिकता, संस्कृति के नाम पर वोट देती है, वह इस डांस की अश्लीलता पर सवाल तो खडे करेगी।

जिनके हक मारे गये वे भी नाराज

मंदसौर सहित मध्यप्रदेश के सभी जिलों में जहां भाजपा के नेताओं, कार्यकर्ताओं की वरीयता लांघकर सिंधिया समर्थकों को सत्ता और संगठन में जगह दी गयी है, वे सब इस अश्लील डांस कांड से आक्रोशित हैं। भाजपा के शीर्ष नेताओं के पास सवाल पहुंच गये हैं। सवाल मुखर होने के पहले भाजपा हाईकमान को सख्त कदम उठाने ही होंगे। यदि इस पर नियंत्रण नहीं किया गया तो मंदसौर की चिन्गारी समूचे भाजपा में अपनी आंच से तपा देगी।

Scindia’s Home Entry in Bhopal : सिंधिया ने राजधानी में गृह प्रवेश किया, दिग्विजय और उमा भारती के पड़ोसी बने

महिलाएं हुई थी नाराज

शामगढ नगर परिषद द्वारा आयोजित मां महिषासुर मर्दिनी देवी पशु मेले के मंच पर अश्‍लील गानों के साथ ही नृत्‍य की प्रस्तुति को लेकर माहौल गरमा गया था। आमजन भी इसका विरोध कर रहे थे और रात को महिलाओं ने आपत्ति जताते हुए नृत्‍य बंद भी कराया था। अस्पताल का भूमिपूजन करने आए पर्यारवण मंत्री हरदीपसिंह डंग(Minister Dung) के सामने भी इसका विरोध जताया गया हैं। मंत्री ने अधिकारियों को कार्रवाई की बात कही। और नगरीय प्रशासन मंत्री को पत्र लिखकर सीएमओ के निलंबन की मांग की है।

मंच के बैनर पर मोदी से लेकर शिवराज और डंग भी

मंच पर लगे फ्लेक्‍स में मां महिषासुर मर्दिनी देवी के का बड़ा फोटो लगा हैं। इसके आसपास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्रसिंह, प्रभारी मंत्री राजवर्धनसिंह दत्‍तीगांव, पर्यावरण मंत्री हरदीपसिंह डंग, सांसद सुधीर गुप्ता के भी फोटो लगे हैं। बताया जा रहा है कि आर्केस्‍ट्रा का ठेका सीतामऊ के किसी भाजपा से जुड़े व्‍यक्ति का ही था और आर्केस्‍ट्रा मनासा के रईस काजी की थी।

कांग्रेस ने मोर्चा संभाला

इसके विरोध में कांग्रेस व उससे जुड़े संगठनों के पदाधिकारियों ने विरोध करते हुए शिव हनुमान मंदिर पर गांधी चौक पर नारेबाजी करते हुए राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन गरोठ एसडीएम रविंद्र परमार को सौंपा। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष कमलेश जायसवाल, पवन पांडे, राजेंद्र खाती पटेल, जितेंद्र केजी, रितिक पटेल, शौकत मंसूरी, महेंद्र पोरवाल आदि उपस्थित थे। ज्ञापन में मांग की गई थी कि तत्काल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएं।