Shami Saved His Life : सड़क से फिसलकर खाई में गिरी कार, शमी ने बचाई जान!

मोहम्मद शमी फरिश्ता बनकर आए और व्यक्ति की जान बचाई!

867

Shami Saved His Life : सड़क से फिसलकर खाई में गिरी कार, शमी ने बचाई जान!

देखिए, शमी का Insta में VDO

Nenitaal : टीम इंडिया के अनुभवी और तेज तर्रार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा करने के बाद एक और बड़ा काम किया। शमी ने एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान बचाई। यह बात शनिवार 25 नवंबर की है। मोहम्मद शमी के सामने एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई। एक कार शमी के सामने पहाड़ी से लुढ़क गई।

यह देखने के बाद शमी सीधा वहां पहुंचे और उनकी मदद की। शमी ने इस घटना की वीडियो खुद सोशल मीडिया पर शेयर की। इसके बाद उनकी जमकर तारीफ हो रही है। मोहम्मद शमी ने जो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की, उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे एक कार रोड से उतर गई और खाई में पलट गई। इसके बाद शमी वहां जाते हैं और उस व्यक्ति को कार में से बड़ी सावधानी से निकालते हैं। उससे बात करते हैं और पूछते है कि ज्यादा चोट तो नहीं लगी! वे खुद उसे चेक भी करते हैं। हालांकि, खाई में गिरने के बाद भी व्यक्ति को ज्यादा चोट नहीं आई।

शमी ने वीडियो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा ‘वह बहुत भाग्यशाली है कि भगवान ने उन्हें दूसरी जिंदगी दी। उनकी कार नैनीताल के पास हिल रोड से नीचे आ गई। हमने उन्हें बड़े ध्यान से बाहर निकाला।’

वर्ल्ड कप में जादू चला
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कर 2023 में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन सातवें आसमान पर रहा। शुरुआती 4 मैच न खेलने के बावजूद शमी इस मेगा आईसीसी इवेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने सिर्फ 7 मैचों में 24 विकेट ले लिए। उनकी आग उगलती गेंदों ने विरोधी टीम के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया। अब इस घटना ने फिर शमी को लाइम लाइट में ला दिया।