Share Trading Fraud : फर्जी शेयर ट्रेडिंग करके 8 लाख की ठगी करने वाले पकड़ाए!

फरियादी को प्रॉफिट-लॉस का फर्जी पीएंडएल का स्क्रीन शार्ट व्हाट्सएप पर देते!

462

Share Trading Fraud : फर्जी शेयर ट्रेडिंग करके 8 लाख की ठगी करने वाले पकड़ाए!

Indore : शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठग ने प्रयागराज के फरियादी से 8 लाख रुपए ऐंठ लिए। आरोपी ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को सिम देने के नाम से केवाईसी का दुरुपयोग कर 2 सिम इश्यू कराते हुए ठग गैंग को उपलब्ध कराता था। आरोपी शेयर एडवाइजरी कंपनी च्वाइस ब्रोकिंग और एफएक्स प्रो फॉरेक्स ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर गैंग चलाता है।

क्राइम ब्रांच पुलिस को फरियादी ने अपने साथ फॉरेक्स ट्रेडिंग तथा डिमेट अकाउंट ओपन करने के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायत की थी। इसकी जांच में पाया गया था कि फरियादी को कंपनी का नाम लेकर जालसाजों ने फाइनेंशियल कंसल्टेंसी फीस के नाम पर झूठ बोला। आरोपी शेयर मार्केट की अच्छी कॉल्स देने के नाम पर फर्जी बैंक खाते में उसे प्रॉफिट होना बताया था। फरियादी को प्रॉफिट और लॉस का फर्जी पीएंडएल का स्क्रीन शार्ट व्हाट्सएप पर देते थे।

जब फरियादी को ठगी का पता चला तो उसने आरोपी से पैसे वापस मांगे, लेकिन आरोपी ने पैसे न लौटाते हुए सम्पर्क भी खत्म कर लिया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पर धारा 420, 409 का केस दर्ज किया था। जांच के बाद मामले में पूर्व में नरेश खरे को पकड़ा था। उसने पूछताछ में शेयर एडवाइजरी कंपनी च्वाइस ब्रोकिंग और एफएक्स प्रो फारेक्स कंपनी का नाम इस्तेमाल कर ठगी करना एवं अपने साथी को पीओएस एजेंट के माध्यम से 12 सिमकार्ड दिलाना कबूला।

दो बार लगवाते थे अंगूठा
सिमकार्ड उपलब्ध कराने वाले पीओएस एजेंट दीपक राठौर निवासी नलखेड़ा को पकड़ा। उसने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र सिम कार्ड देते समय मशीन में दो बार अंगूठा लगवा कर आमजन के दस्तावेजों का इस्तेमाल करते थे।