Sheyphali sharan Assumed Charge As PDG, PIB: 1990 बैच की IIS अधिकारी श्रीमती शरण ने PIB के प्रमुख डायरेक्टर जनरल का कार्यभार ग्रहण किया

791

Sheyphali sharan Assumed Charge As PDG, PIB: 1990 बैच की IIS अधिकारी श्रीमती शरण ने PIB के प्रमुख डायरेक्टर जनरल का कार्यभार ग्रहण किया

नई दिल्ली: भारतीय सूचना सेवा में 1990 बैच की अधिकारी श्रीमती शेफाली शरण ने आज प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो (PIB) के प्रिंसिपल डायरेक्टर जनरल का कार्य भार ग्रहण किया। वे मनीष देसाई के स्थान पर इस पद पर पदस्थ की गई है जो कल रिटायर हो गए।

अपने 30 साल से अधिक के सेवा काल के दौरान श्रीमती शरण भारत सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर रही है और उन्होंने मीडिया पब्लिसिटी का कई विभागों में कार्य संभाला है।

Sheyphali sharan Assumed Charge As PDG, PIB
Sheyphali sharan Assumed Charge As PDG, PIB

वे इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया की स्पोक्सपर्सन भी रही हैं।

श्रीमती शरण द्वारा कार्यभार ग्रहण करने पर PIB के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

2019 Batch IAS Jay Shivani: भोपाल के लाल का कमाल, 4 साल की सर्विस में बने कमिश्नर!