Shivling Immersed : मंदिर से शिवलिंग उखाड़कर विसर्जित करने का कारण चौंकाने वाला!
Indore : चंदननगर और छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में मंदिरों से भगवान की मूर्तियों को खंडित करने वाले सिरफिरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी नशेड़ी है और नशे की हालत में ही उसने यह कदम उठाया। चंदन नगर रोड स्थित शिव मंदिर और छत्रीपुरा थाना अंतर्गत इंदिरा नगर में हनुमान मंदिर से मूर्तियों को खंडित करने की घटना हुई थी।
इस घटना के बाद रहवासियों और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर नारेबाजी भी की थी। लगातार हुई दो घटनाओं ने पुलिस की भी नींद उड़ा दी थी। लेकिन, उसने मंदिर से मूर्तियां उखाड़ने के बाद क्यों विसर्जित की, वो कारण चौंकाने वाला है।
एडिशनल डीसीपी प्रशांत चौबे के मुताबिक मंदिर के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी शुभम पिता भारत कैथवास निवासी आदर्श नगर को गिरफ्तार किया गया। उसी ने दोनों मंदिरों की मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ की थी। आरोपी शुभम ने पूछताछ में बताया कि वह कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की कथा सुनता है। प्रदीप मिश्रा ने कथा में कहा था कि शिवलिंग को नदी में स्नान कराने के बाद विसर्जित कर देना चाहिए जिससे मन्नत पूरी होती है।
शुभम ने बताया कि उसकी मन्नत भी पूरी नहीं हो रही थी। उसने देखा कि क्षेत्र के मंदिर में शिवलिंग है, जहां लोग ठीक से उनका पूजन भी नहीं करते। उसने देर रात मंदिर का शिवलिंग उखाडा और गणेशजी एवं पार्वतीजी की मूर्तियों को भी निकाल लिया। शुभम ने तीनों मूर्तियों को पंचकुइयां स्थित नाले में ले जाकर उन्हें विसर्जित कर दिया और सुबह अपने घर आकर सो गया। शुभम के परिवार में बड़ा भाई और पिता हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं, पुलिस के मुताबिक शुभम कुछ काम नहीं करता वह इलाके में घूमता रहता है और नशा करने का आदी है।