Shivraj Singh’s Son’s Marriage : शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल के विवाह में आशीर्वाद देने उपराष्ट्रपति और यूपी के सीएम पहुंचे!

विवाह के दौरान हिंदू और जैन समाज दोनों की रस्में निभाई गई!

780
Shivraj Singh's Son's Marriage

Shivraj Singh’s Son’s Marriage : शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल के विवाह में आशीर्वाद देने उपराष्ट्रपति और यूपी के सीएम पहुंचे!

Bhopal : वैलंटाइन डे के दिन केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल विवाह के बंधन में बंध गए। शादी की रस्में होटल ताज और घर में निभाई गई। शिवराज परिवार की बहू जैन समाज की है, इसलिए दोनों धर्मों (हिंदू और जैन) की रस्में निभाई गई। 14 फरवरी की शाम रिसेप्शन हुआ, जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव समेत कई अतिविशिष्ट अतिथि नवयुगल को आशीर्वाद देने आए।

IMG 20250215 WA0010

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल चौहान कल 14 फरवरी को रिद्धि जैन के साथ शादी के बंधन में बंध गए। शादी समारोह भोपाल में हुआ। हल्दी, मायरा जैसी रस्में धूमधाम से मनाई गई। शिवराज सिंह के पैतृक गांव जैत और भोपाल, दोनों जगह रस्में हुई। शिवराज और उनकी पत्नी साधना सिंह दोनों ने सभी रस्मों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

 

 

 

शिवराज सिंह चौहान के परिवार में सप्ताह भर तक खुशियों का माहौल रहा। 14 फरवरी को भोपाल में हुई शादी से पहले, परिवार ने हल्दी और मायरा जैसी रस्मों का आनंद लिया। रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई, जिनमें शिवराज और साधना सिंह अपने बेटे की खुशी में झूमते नजर आए। हल्दी की रस्म में शिवराज ने सफेद कुर्ता पजामा और पीली जैकेट पहनी थी। जबकि, साधना सिंह मेहंदी रंग की साड़ी में दिखाई दीं। मायरा की रस्म में शिवराज ने सफेद कुर्ता और सुनहरी बॉर्डर वाली धोती पहनी, वहीं साधना सिंह ने मराठी स्टाइल में नीले रंग की साड़ी पहनी।

IMG 20250215 WA0012

शादी में शिरकत करने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह पहुंचे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उनका स्वागत किया। इसके बाद, सीएम हाउस में योगी आदित्यनाथ को राजाभोज की प्रतिमा देकर डॉ मोहन यादव ने सम्मानित किया। साथ ही रास्ते में सीएम योगी को सीएम यादव ने बड़ा तालाब भी दिखाया।

Also Read: Supreme Court Pulled up ED : मनी लॉन्ड्रिंग रोधी कानून का ED दहेज प्रताड़ना की तरह दुरुपयोग कर रहा, सुप्रीम कोर्ट की फटकार!

शिवराज सिंह ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर मायरा की रस्म के बारे में लिखा कि हमारी सनातन परंपरा में प्रत्येक शुभ कार्य से पूर्व होने वाली हर रस्म का अपना विशेष महत्व होता है। विवाह संस्कार में मामा पक्ष से होने वाली मायरा (चीकट) रस्म अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है। यह रस्म मामा द्वारा वर-वधू के विवाह में श्री वृद्धि, समृद्धि एवं मंगलकामना के लिए की जाती है। आज मेरी धर्मपत्नी साधना के मायके मसानी परिवार (गोंदिया) द्वारा पूरे उत्साह एवं स्नेहभाव से मायरे की सामग्री प्रदान की गई। यह रस्म केवल उपहार देने की नहीं, बल्कि स्नेह, कर्तव्य और शुभाशीष की परंपरा को निभाने का प्रतीक है।

Also Read: Ban on Arrest of Pooja Khedkar Extended : पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक बढ़ाई, अब सुनवाई 18 मार्च को!