

Prayagraj Tragic Road Accident: महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और बस में आमने-सामने की टक्कर, 10 की मौत; 19 घायल
प्रयागराज: Prayagraj Tragic Road Accident: महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और बस में आमने-सामने की टक्कर से 10 की मौत हो गई और19 घायल हो गए। सभी मृत छत्तीसगढ़ के है जबकि बस में बैठे घायल मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के बताए गए हैं।
यूपी की प्रयागराज में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो हादसे का शिकार हो गई। बोलेरो और बस की टक्कर में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 19 श्रद्धालु घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
Also Read: New CEC Selection: नए मुख्य चुनाव आयुक्त चयन के लिए 17 फरवरी को बैठक
जानकारी के अनुसार, मेजा में प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर शुक्रवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और बस में आमने-सामने की टक्कर हुई है।
हादसे में बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह सभी छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे। बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालु संगम स्नान के लिए मेला क्षेत्र में आ रहे थे।
Also Read: Film Review: Chhaava- मराठा योद्धाओं के गोरिल्ला युद्ध कौशल का अद्भुत प्रदर्शन
हादसे में बस में सवार 19 श्रद्धालु भी जख्मी हुए हैं जो संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे। सभी घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है। बस में सवार सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं।
Also Read: दो सप्ताह और बरसेगी महाकुंभ में आस्था की वर्षा…