Shooting in Mahakal
Ujjain : महाकाल मंदिर में हो रही ‘ओ माय गॉड-2’ (OMG-2) फिल्म की शूटिंग को लेकर विवाद होने की ख़बरें हैं। बताया गया कि पुजारियों को मंदिर में आने से रोक दिया गया। गेट नंबर 4 और 5 से महाकाल आने वालों को भी अंदर नहीं जाने दिया। पुजारियों ने मंदिर प्रशासन की इस कार्रवाई को अनुचित बताया।
गेट नंबर 4 से शीघ्र दर्शन और अन्य नियमित लोगों के आने की व्यवस्था है। लेकिन, यह गेट थोड़ी-थोड़ी देर में बंद किया जा रहा है। 250 रुपए देकर जल्दी दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को भी रोका गया। यहां फिल्म यूनिट की और से बाउंसर और गार्ड तैनात किए गए हैं।
संत समाज का कहना है कि जिस फिल्म के पहले भाग में धर्म गुरुओं और धार्मिक क्रियाकलापों का मजाक उड़ाया गया हो, उसकी शूटिंग मंदिर में कैसे हो सकती है! फिल्म के पहले भाग में अक्षय कुमार, परेश रावल समेत कई दिग्गज अभिनेताओं ने काम किया था।
इसी फिल्म का सीक्वल ‘ओ माय गॉड-2’ की शूटिंग शुरू हुई है। इस फिल्म में अरुण गोविल राम का किरदार निभाने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग को लेकर मंदिर प्रबंध समिति और जिला प्रशासन से अनुमति मिल चुकी है।
शनिवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे अक्षय कुमार महाकाल मंदिर पहुंचे। उनके पहुंचने के पहले ही मंदिर की कई व्यवस्थाओं को बदला गया। शीघ्र दर्शन की व्यवस्था को भी कई बार रोका गया। कई बार गेट बंद किए गए। बताते है कि सुरक्षा गार्डों ने भी आने वाले भक्तों से बदसलूकी की।
कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि श्रद्धालुओं के दर्शन में किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी गई है। दर्शन व्यवस्था में थोड़ा फेरबदल किया गया। पुजारियों को मंदिर में आने में संभव हो शुरु में परेशानी आई हो, लेकिन ये फिल्म बड़ा विषय है, इससे उज्जैन में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। कुछ लोग विरोध कर रहे हैं, लेकिन उनकी बातों में कोई सच्चाई नहीं है।
संतों का विरोध
संत समाज ने फिल्म का यह कहकर विरोध किया कि मंदिर आस्था का केंद्र है, शूटिंग का स्थान नहीं। परमहंस डॉ अवधेश पुरी महाराज ने संत समाज की ओर से विरोध करते हुए कहा कि पूर्व में इस फिल्म में हिंदू मान्यताओं का जमकर मजाक उड़ाया गया था।
Also Read: Kissa-a-IPS : मुरैना का 12th Fail, आज है Mumbai में Addl Commissioner, प्यार ने बदली जिंदगी
ऐसे में महाकाल मंदिर में इस फिल्म की शूटिंग की अनुमति देना अनुचित है। प्रशासन के कदम पर संत समाज ने कड़ी आपत्ति दर्ज की। डॉ पुरी महाराज ने कहा कि शूटिंग से पहले अक्षय कुमार इस फिल्म की स्क्रिप्ट संत समाज को दें। उसके बाद ही संत समाज तय करेगा कि फिल्म की शूटिंग होने दी जाए या नहीं।
देखिये ‘ओ माय गॉड-2’ की शूटिंग का वीडियो-