Shri Ram Mandir: श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से विदेशी भी अभिभूत, उज्जैन में योग नृत्य के माध्यम से करेंगे भगवान श्री राम की स्तुति

529

Shri Ram Mandir: श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से विदेशी भी अभिभूत, उज्जैन में योग नृत्य के माध्यम से करेंगे भगवान श्री राम की स्तुति

 

 

उज्जैन:भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में रविवार को मकर संक्रांति के अवसर पर विभिन्न देशों के योग साधक भी पहुंचेंगे और योग नृत्य के माध्यम से भगवान राम की स्तुति देंगे। अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर विदेशी साधक भी उत्साहित हैं। ये सभी इंदौर में एकत्र होकर अपने गुरु ओम आनंद से प्रेरणा लेकर उज्जैन आ रहे हैं।

इंडोनेशिया से आयी सुश्री लुसियाना का कहना है कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाला समारोह भारतीय संस्कृति के विश्व व्यापी प्रसार का माध्यम बनेगा। उन्होंने बताया कि इंडोनेशिया में पूर्व से ही भगवान राम की अमिट छाप व्याप्त है। वहाँ के लोग रामायण और भगवान राम के जीवन से पूर्व से ही परिचित हैं और इंडोनेशिया की संस्कृति का यह अभिन्न भाग है। कनाडा से आए फ़ेथ सोसा भी सनातन धर्म को लेकर उत्साहित और आशान्वित हैं कि 22 जनवरी का यह प्रसंग विश्व में लोक मंगल प्रसारित करेगा। विदेशियों के इस प्रतिनिधि मंडल में अमेरिका से आए डॉ. निक पर्च, स्विट्ज़रलैण्ड के इनगा बाल्टीना, अमेरिका के अवनी चव्हान, ग्वाटेमाला के डेनियेला कैस्टिलो, हंगरी के ब्लैंका फेकट, पोलैंड के एलेक्सेंड्रा जेगमुंट, पोलैंड से ही सुश्री मोनिका ओर्जिल, जर्मनी के मैक्सी हॉफमैन, आयरलैंड कैरालिन क्रेमर, जापान की केयको होरी, अमेरिका की मोरी ब्राउनिंग, न्यूज़ीलैंड के केलसी पोलग्‍लेस, अमेरिका के इलिनोर डिट्टस, न्यूज़ीलैंड के सतविका अय्यर, बेल्जियम के एमिली रावरी, आयरलैंड के जैसन शेयरिंग और मैसिडोनिया के नेडा कोसारेवा शामिल हैं।

इंदौर से परमानंद इंस्टीट्यूट ऑफ़ योगा साइंसेज एंड रिसर्च से यह सब विद्यार्थी योगाचार्य और योग चिकित्सक, साथ ही पीएचडी डॉक्टरेट इन योगा किये हुए हैं। इन सब के हृदय में योग के प्रति और भारतीय संस्कृति के प्रति अटूट श्रद्धा और समन्वय जीवन में उतरा हुआ है। इसी कड़ी में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में यज्ञ में अपनी भी कुछ पुष्पांजलि अर्पित करते हुए बहुत हर्षित हैं। योगाचार्य श्री ओम आनंद गुरुजी ने बताया है कि मकर संक्रांति के पुण्य अवसर पर यह कार्यक्रम उज्जैन के टावर चौक में दोपहर 12 बजे से होगा।