हिंदुओं पर अत्याचार, मंदिरों को तोड़ने को लेकर श्री सनातन धर्म महासभा उतरी विरोध में!
Ratlam : बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद हिंदुओं के विरुद्ध बढ़ते अत्याचार को लेकर श्री सनातन धर्म महासभा के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर राजेश बाथम के नाम नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में तख्तापलट के नाम से किए जा रहें आंदोलन के दौरान बांग्लादेश में तोड़े जा रहें हिंदु मंदिर एवं हिंदुओं की जान माल की रक्षा करने व माताओं बहनों के अपहरण करने के साथ दुष्कर्म किए जा रहें हैं। इन घटनाओं को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा तत्काल कड़े कदम उठाए जाए तथा वहां के सैन्य अधिकारी को कड़े शब्दों में अपना प्रतिकार तत्काल दर्ज करवाते हुए अल्पसंख्यक हिंदुओ पर हो रहें अत्याचार को रोका जाए साथ ही भारत मे अवैध रूप से काफी समय से रह रहें बांग्लादेशियों को तत्काल देश से बाहर निकाला जाए इसके साथ ही शहर में अवैध रूप से रह रहें बांग्लादेशियों की पहचान कर जिला प्रशासन द्वारा उनको तत्काल शहर व देश से बाहर करें अन्यथा सनातन धर्म महासभा के पदाधिकारियों को अवैध रूप से रह रहें बांगलादेशियों के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
जिलाधीश के नाम दिए गए ज्ञापन में पूरजोर विरोध दर्ज करते हुए सनातन धर्म महासभा के पदाधिकारियों द्वारा नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन सौंपने के दौरान श्री सनातन धर्म महासभा अध्यक्ष अशोक सोनी, समाजसेवी गोविंद काकानी, विरेन्द्र वाफगावंकर, जनक नागल, कमल तिवारी, राजेंद्र केलवा, कमल भाटी, ठाकुर राजेंद्र सिंह गोयल, अशोक देवड़ा, अरूण चोरडिया, तुषार कोठारी, सुभाष जैन, प्रवीण दिक्षित, जगदीश चंद्र हरारीया, गोपाल शर्मा, सतीश भारती, मनोज शर्मा, रमेश चंद्र पांचाल, श्रीमती तारा देवी सोनी, श्रीमती वंदना विजय सोनी, भाजपा नेत्री रतना पाल सहित उपस्थित सदस्यों ने बांग्लादेश में असामाजिक तत्वों द्वारा की जा रही हिंदू धर्म विरोधी घटनाओं का कड़े शब्दों मे निंदा करते हुए भारत सरकार द्वारा तत्काल कार्यवाहीं करने हेतु मांग की गई।