Shriram Tiwari: श्रीराम तिवारी बने मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार 

914

Shriram Tiwari: श्रीराम तिवारी बने मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार 

 

भोपाल: वीर भारत न्यास के न्यासी सचिव और महाराजा विक्रमादित्य शोध पीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी को अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि श्रीराम तिवारी का वेतन और मानदेय उनके मूल पद से आहरित होगा।

Screenshot 20241228 111314 966

बता दें कि श्रीराम तिवारी कई सालों तक मध्य प्रदेश शासन के संस्कृति संचालक रहे हैं। वह संस्कृति विषयों के विशेषज्ञ के रूप में जाने जाते हैं।