Shriram Tiwari: श्रीराम तिवारी बने मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार
भोपाल: वीर भारत न्यास के न्यासी सचिव और महाराजा विक्रमादित्य शोध पीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी को अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि श्रीराम तिवारी का वेतन और मानदेय उनके मूल पद से आहरित होगा।
बता दें कि श्रीराम तिवारी कई सालों तक मध्य प्रदेश शासन के संस्कृति संचालक रहे हैं। वह संस्कृति विषयों के विशेषज्ञ के रूप में जाने जाते हैं।